जयपुर। राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर आज भाजपा से इस्तीफा दे दिया।
रामगढ़ से दो बार विधायक रहे आहूजा ने अपना इस्तीफा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी को भेज दिया। उन्होंने जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस अवसर उन्होंने कहा कि वह भाजपा के तानाशाह रवैये से परेशान होकर इस्तीफा दे रहे हैं।
उनके सांगानेर से चुनाव लड़ने पर वहां त्रिकोणीय मुकाबला बन सकता है। कांग्रेस ने युवा उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि भाजपा छोड़कर भारत वाहिनी पार्टी बनाने वाले घनश्याम तिवाड़ी सांगानेर से भाजपा उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ा हैं और इस बार वह अपनी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय बन सकता हैं।
आहूजा अक्सर विवादास्पद बयान देकर कई बार चर्चा में रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने इस बार रामगढ़ से आहूजा का टिकट काटकर पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह को दिया हैं।