सिरोही। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व्यापी ‘हल्ला बोल’ के तहत भाजपा नगर मंडल सिरोही ने राज्य कांग्रेस सरकार को बिजली मुद्दे पर कटघरे में खड़ा करते हुए बढ़े हुए भारी भरकम बिलों से जनता का दमन करने का आरोप लगाया और जनता से किए चुनावी वादों को वादाखिलाफी करार दिया। नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया।
सोमवार को अंबेडकर सर्किल स्थित बिजलीघर डिस्कॉम कार्यालय पर भाजपा ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और धरना देकर ‘गहलोत सरकार होश में आओ’ आदि नारे बुलन्द किये। पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं के सानिध्य में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता तरुण खत्री को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और आमजन को विद्युत बिलों के नाम पर लूटने का आरोप मढ़ा।
नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने संबोधन में गहलोत सरकार पर फ्यूल चार्ज, स्थाई शुल्क सरचार्ज आदि की आड़ में प्रत्येक उपभोक्ता से पिछले दिनों में 2000 से 5000 तक अतिरिक्त आर्थिक भार लोगों पर डालने के आरोप लगाए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने सरकार को जनविरोधी बताते हुए कोरोना संकटकाल में जनता के चार माह के बिजली बिल माफ करने की मांग की।
महिला मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष दमयंती डाबी ने कहा कि महंगी बिजली से आम ग्रहणी कि घर गृहस्थी डगमगा रही है और महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। मांगूसिंह ने क्षेत्रीय विधायक पर अकर्मण्यता व थोथी वाहवाही लूटने के आरोप लगाए।
मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
भाजपा ने प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंक कर के नारे लगाए और कहां “गहलोत तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी।
ज्ञापन में यह की मांग
कोरोना कालखंड के घरेलू उपभोक्ता के 4 माह के बिजली बिल माफ करने, विधुत शुल्क- स्थाई शुल्क एवम फ्यूल चार्ज के नाम पर की गई अप्रत्याशित वृद्धि वापस लेने, अघोषित शहरी ग्रामीण विद्युत कटौती बंद करने, किसानों के बिजली बिल माफ करने, अवैध वीसीआर भरना रोककर सब्सिडी शुरू करने, कांग्रेस को अपने घोषणा पत्र निष्पादन करने, उद्योग की फिक्स चार्ज यूनिट पुनः समायोजित करने तथा किसानों को दिया जाने वाला विगत 833 रुपये का अनुदान पुनः प्रारंभ करने आदि की मांग की गई।
आक्रोश जताया, जमकर की नारेबाजी, तख्तियां लहराई
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बारिश और बूंदाबांदी के बीच भी जमकर जोश और आवेश में राज्य कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया सरकार को गरीब किसान दलित मध्यमवर्गीय परिवारों की विरोधी बताते हुए वादाखिलाफी का आरोप लगाए। नारे बोलते हुए कहा कि जनता त्रस्त सरकार मस्त तथा नारा जन घोषणापत्र के थोथे वादे, कांग्रेश तेरी झूठी नियत गलत इरादे शोर कर अपने गुस्से का इजहार किया।
आयोजन में नगर महामंत्री वीरेंद्र एम चौहान, जब्बरसिंह चौहान, गणपतसिंह राठौर, महिपालसिंह चारण, महिला मोर्चा नगरध्यक्ष मणिबाई माली, पार्षद अरुण ओझा, गीता पुरोहित, हंजादेवी पटेल, गोविंद माली, गोपाल माली, रणछोड़ पुरोहित, प्रकाश पटेल, नगर मंत्री अजय भट्ट, भरत माली, राहुल रावल, महिंद्र माली, हरिकिशन रावल, मीडिया के चिराग रावल, भाजयुमो के हेमंत पुरोहित, मांगूसिंह, रणछोड़ प्रजापत, कपूराराम पटेल, हार्दिक देवासी, ललित प्रजापत, दाऊसिंह चौहान, गोविंदसिंह बारड़, भरत छिपा, अमृत सुथार, बाबूसिंह मकरोड़ा, चुन्नीलाल पटेल, माणकचंद सोनी, रमजान खान, रामेश्वर कंसारा, मनीष राजपुरोहित, दिनेश प्रजापत, नरपतसिंह, जयेश माली, दिनेश मेघवाल सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता एवं पार्टी समर्थक मौजूद रहे।