जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कांग्रेस सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेशभर में होने जा रहे विशाल आंदोलन के सन्दर्भ में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के भाजपा सांसदों, विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, सम्भाग प्रभारियों एवं जिला प्रभारियों के साथ संवाद किया।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा फ्यूल चार्ज, स्थाई शुल्क के माध्यम से कोरोनाकाल जैसी इन विकट परिस्थितियों में जनता पर 1 हजार 40 करोड़ का अतिरिक्त भार डालकर कोढ़ में खाज का कार्य कर रही है, जिसके विरोध में भाजपा द्वारा 28 अगस्त को प्रदेशभर में सोशल मीडिया के माध्यम से ‘हल्ला बोल कार्यक्रम’ के जरिए जनहित की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा-पत्र में बिजली के बिलों में बढ़ोतरी नहीं करने के बावजूद वादाखिलाफी करते हुए कोरोना कालखण्ड में प्रदेश की जनता को राहत देने के बजाय बिजली के बिलों में बढ़ोतरी कर कई बार फ्यूल चार्ज, स्थाई शुल्क के जरिए बढ़ोतरी की है, जिससे आमजन, प्रदेश के किसान एवं औद्योगिक इकाईयों पर भारी मार पड़ रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार सरचार्ज के रूप में 1 हजार 40 करोड़ का अतिरिक्त भार डालकर जनता को लूटने का काम कर रही है, इससे प्रत्येक उपभोक्ता पर 500 से 2000 रूपए तक प्रतिमाह का अतिरिक्त भार ड़ालने का जनविरोधी कार्य किया जा रहा है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि लम्बित भर्तियों से प्रदेश का युवा वर्ग परेशान एवं हताश है, पिछले डेढ़ साल में एक लाख से अधिक विभिन्न पदों पर भर्तियों का कांग्रेस सरकार ने ऐलान किया था, लेकिन अभी तक करीब 16 हजार पदों पर ही भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिससे प्रदेश के युवाओं के साथ बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जुलाई से बेरोजगार युवाओं का बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है। इस तरह प्रदेश सरकार ना केवल लम्बित भर्तियों को पूरा कर रही है बल्कि बेरोजगारी भत्ते पर रोक लगाकर युवाओं के साथ धोखा एवं छलावा किया जा रहा है।
पूनियां ने कहा कि बढ़ते अपराधों के कारण प्रदेश अपराधों की राजधानी बन गया है, सरकार कानून व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में किसानों से सम्पूर्ण कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन सत्ता मिलते ही कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस वादे को पूरा करना भूल गए, जो किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।
भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि बिजली बिल माफी, सरचार्ज बढ़ोतरी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर 28 अगस्त को भाजपा प्रदेशभर में सोशल मीडिया पर ‘हल्ला बोल कार्यक्रम’ के माध्यम से आंदोलन करेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां 28 अगस्त को सुबह 9.30 बजे सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘हल्ला बोल कार्यक्रम’ की शुरूआत करेंगे। प्रदेश के भाजपा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चों के प्रदेशाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, पूर्व जिला प्रमुख, पूर्व महापौर, पूर्व प्रधान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी एवं मण्डल अध्यक्ष सोशल मीडिया पर ‘हल्ला बोल कार्यक्रम’ में अपनी भागीदारी निभाएंगे।
उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को प्रदेशभर के सातों सम्भाग मुख्यालयों पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिनमें जयपुर में प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, भरतपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, अजमेर में प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दीया कुमारी, जोधपुर में प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा, कोटा में प्रदेश उपाध्यक्ष सी.पी. जोशी, बीकानेर में प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, उदयपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा प्रेस काँफ्रेंस को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान इनके साथ सांसद, जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे एवं शेष अन्य जिलों में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं सांसद प्रेसवार्ता करेंगे। 31 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे भाजपा प्रदेशभर में सभी मण्डलों में विद्युत विभाग के एक्सईएन, एईएन, जेईएन इनमें से जो भी उपलब्ध होंगे उनको ज्ञापन देकर सरकार का पुतला दहन एवं धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।
रामलाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते अपराध, महिला उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न, एसटी उत्पीड़न, दलित महिला उत्पीड़न, डकैती, दुष्कर्म, हत्या, लूटपाट, चोरी, टिड्डियों से हुए फसलों के नुकसान, बिजली के बिलों में बढ़ोतरी से आमजन एवं किसान परेशान, किसानों को ऋण नहीं मिलना, राशन वितरण में अनियमितताएं, लम्बित भर्तियां, बेरोजगारी भत्ता, गौशालाओं के अनुदान, ग्राम पंचायतों की 3 किश्तें अभी तक नहीं मिलना, कोरोना का कु-प्रबंधन व अव्यवस्थाएं एवं 22 जिलों में श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना में लापरवाही सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर 02 सितम्बर को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
4 सितम्बर को जिला कलेक्टर को जिलाध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा पार्टी के इस धरने-प्रदर्शन एवं ज्ञापन के कार्यक्रम से सम्बन्धित समन्वय की जिम्मेदारी सम्भालेंगे।