सिरोही। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशव्यापी आयोजन के तहत कोरोना काल में आर्थिक तंगी झेल रही जनता को बिजली के बढ़े हुए बिलों और बिलों में विसंगतियों से झटका देकर आहत करने के विरोध में सोमवार को भाजपा नगर मंडल सिरोही द्वारा बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन करके 3 माह के बिलमाफी की मांग का ज्ञापन दिया जाएगा और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा।
भाजपा सिरोही नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर आमजन मे भारी आक्रोश है। बिजली बिलों में की जा रही मनमानी एवं अनदेखी के फलस्वरुप भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के आह्वान पर 28 अगस्त को सोशल मीडिया पर हल्ला बोल कार्यक्रम से राज्य कांग्रेस सरकार के खिलाफ आगाज किया गया है।
इसी क्रम में भाजपा मंडल स्तर पर सिरोही मुख्यालय के बिजली घर अंबेडकर सर्किल चौराहे पर सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। खंडेलवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन में विद्युत बिलों को स्थगित किया था लेकिन जनता की मांग थी कि 3 महीने के बिजली बिल माफ करके आर्थिक संकट से जूझती जनता को राहत दी जाए लेकिन गहलोत सरकार ने उस मांग को अनसुना करके राहत की बजाय फ्यूल चार्ज, स्थाई शुल्क सर्च चार्ज आदि में बार बार बढ़ोतरी करके भारी भरकम विद्युत बिल उपभोक्ताओं पर लादकर संवेदनाओं को दरकिनार करके परेशान करने का काम किया है, इससे जनता उद्वेलित है।
मुख्यमंत्री गहलोत पर चुनाव में की गई घोषणा को वादाखिलाफी करार देते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान सरकार के खिलाफ जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा ने आंदोलन की रूपरेखा बनाई है इसमें महिला- दलित उत्पीड़न, चोरी, लूटपाट, बढ़ते अपराध, बेरोजगारी भत्ता, किसान समस्याएं, कोरोना कुप्रबंधन, राशन वितरण अनियमितता, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना में लापरवाही आदि के खिलाफ आगामी 2 सितंबर को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना आयोजित होगा।
मंडल महामंत्री जब्बरसिंह चौहान, एडवोकेट वीरेंद्र एम चौहान, विजय पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी, महिपालसिंह चारण सहित सभी कार्यकर्ता आयोजन की तैयारी में जोरशोर से जुटे हैं।