लखनऊ। हैंडबाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी सीमा शर्मा ने भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश हैंडबाल एसोसियेशन के सचिव आनंदेश्वर पांडेय के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है।
सीमा ने हरियाणा के भिवाड़ी जिले में 28 अगस्त को महिला थाना में दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया कि हैदराबाद में मार्च के अंत में खेली गई 50वीं राष्ट्रीय महिला हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए वह विभाग की तरफ से ट्रायल देने 12 मार्च को केडी सिंह बाबू स्टेडियम गई थीं, जहां पांडेय ने टीम में चयन का प्रलोभन देते हुए अपने कक्ष में उनके साथ अश्लील हरकत की।
सीमा ने दावा किया कि पांडेय ने विरोध करने पर खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने की धमकी दी। खिलाड़ी ने कहा कि लोकलाज के कारण वह चार महीने तक चुप रहीं और बाद में उन्होंने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर की थी। एफआईआर में कहा गया कि पांडेय अपने पद का रुतबा दिखा कर पहले भी महिला खिलाडियों का शोषण कर चुके हैं।
आनंदेश्वर पांडेय ने कहा कि खिलाड़ी के आरोप को बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कहा कि कुछ लोगों के इशारे पर खिलाड़ी उन पर अनर्गल आरोप लगा रही हैं। पांडे ने कहा कि पुलिस अपना काम करेगी और जांच में सब साफ हो जाएगा मगर वह खिलाड़ी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।