अजमेर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनिवाल ने दावा किया है कि वर्ष 2023 में राज्य में तीसरी ताकत लोकतांत्रिक पार्टी ही होगी।
बेनिवाल ने आज राजस्थान में अजमेर जिले के बिजयनगर में महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर कस्बे के नौजवानों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के बाद पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी आने वाले पंचायत राज चुनाव में भी सक्रियता के साथ खड़ी होगी और राज्य को अपराध एवं भयमुक्त बनाने के लिए काम करेगी, इस सम्बन्ध में अगले वर्ष 2020 में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार को विदाई दिलाने के लिए यह आंदोलन होगा जिसके लिए सबसे पहले जोधपुर में एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी, उसके बाद टोंक में भी बड़ी रैली का आयोजन होगा।
बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर राज्य की जनता को गुमराह करने एवं धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता इनके चुनावी घोषणापत्र से पूरी तरह ऊब चुकी है।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसानों की पार्टी बनी और आगे भी किसानों के हित के लिए लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने राष्ट्रीय हित में चुनाव के दौरान मोदी जी को समर्थन देकर मिशन पच्चीस का लक्ष्य पूरा कराने में उल्लेखनीय योगदान दिया और राज्य में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करा दिया।