Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में कोरोना के चलते घरों में ही मनाई गई हनुमान जयंती - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में कोरोना के चलते घरों में ही मनाई गई हनुमान जयंती

अजमेर में कोरोना के चलते घरों में ही मनाई गई हनुमान जयंती

0
अजमेर में कोरोना के चलते घरों में ही मनाई गई हनुमान जयंती

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आज हनुमान जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ श्रद्धालुओं ने अपने घरों पर ही मनाई।

अजमेर शहर में श्रीराम के अन्नय भक्त श्री हनुमानजी महाराज की जयंती पर लोगों ने घरों पर ही हनुमान चालीसा, सुंदरकांड एवं महाआरती के माध्यम से जन्मोत्सव श्रद्धा भाव से मनाया।

दोपहर बारह बजे विशेष जन्मोत्सव आरती का आयोजन लगभग सभी प्राचीन मंदिरों में हुआ जहां परंपरागत तरीके से पुजारियों ने आरती कर जन्मोत्सव मनाया तथा भगवान को प्रसाद का भोग लगाया।

अजमेर के आगरा गेट स्थित मराठाकालीन श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर, बजरंगगढ़ बालाजी मंदिर, घाटी वाले बालाजी मंदिर, कोटड़ा स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, मदार गेट स्थित श्री बालाजी मंदिर आदि में श्री हनुमान जन्मोत्सव की धूम रही। केवल भक्तों की रौनक नजर नहीं आई।

भक्त कोरोना महामारी को समाप्त करने की प्रार्थना के साथ घरों पर ही आराधना करते नजर आए। मंदिरों में महाआरती का आयोजन भी प्रतिकात्मक रूप से ही किया गया।