अजमेर। अजमेर शहर सहित पूरे जिले में आज श्री हनुमानजयंती धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई गई। हनुमान जयंती के मौके पर अजमेर में हिन्दूवादी संगठनों की ओर से विशाल बाइक रैली निकाली गई। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। विभिन्न मंदिरों में दिनभर हनुमान भक्तों का तांता लगा रहा।
अजमेर के आगरा गेट शिवसागर स्थित मराठाकालीन प्राचीन श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर पर सुबह मंगला आरती के बाद दोपहर जन्म आरती का भव्य आयोजन किया गया।
महंत पंडित सीताराम शर्मा के अनुसार शाम को महाआरती एवं विशेष झांकी के दर्शन के साथ भंडारा हुआ। रात बारह बजे शयन आरती का भी आयोजन होगा।
सर्किट हाउस के पास पहाड़ी पर स्थापित बजरंगगढ़ बालाजी मंदिर पर भी बड़ी संख्या में हनुमान भक्तों का तांता लगा रहा। यहां सुंदरकांड के पाठ के साथ बालाजी के जयकारों के जयघोष ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
इसी तरह घाटी वाले बालाजी मंदिर, कोटड़ा स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, जीपीओ के सामने अखाड़े वाले बालाजी, आनंद नगर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सहित शहर के मशहूर बड़े एवं छोटे मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
तीर्थराज पुष्कर स्थित देवनगर रोड पर चित्रकूट धाम पर संतश्री पाठक जी महाराज ने सुबह छह बजे 11 फीट ऊंचे शिवलिंग में स्थापित सवा पांच फुट की हनुमानजी की मूर्ति का पंचामृत से अभिषेक किया और भक्तों को हनुमान जी मूर्ति के दर्शन कराए। इसी तरह जिले के ब्यावर, नसीराबाद, किशनगढ़, केकड़ी आदि क्षेत्रों के हनुमान मंदिरों मे हनुमान जयंती मनाई गई।
श्रीसंकट मोचन बालाजी मंदिर में भंडारा
अर्जुन लाल सेठी नगर स्थित श्रीसंकट मोचन बालाजी मंदिर पर श्रीहनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह 9 बजे श्रीदुर्गा मंडल की ओर से सुन्दर काण्ड का पाठ हुआ। दोपहर 12:15 बजे महाआरती की गई।
महाआरती के बाद हुए भंडारे में अर्जुन लाल सेठी नगर, विज्ञान नगर, पर्बतपुरा, विकास नगर, बडगांव, माखुपुरा, कंचन नगर, सुभाष नगर के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। महाआरती मंदिर मंहत राजेंद्र दाधीच ने की।
महाआरती मे अध्यक्ष ज्ञान चंद मालू, सचिव सुरेश उपाध्याय, के.जी.वैष्णव, लोकेश मिश्रा, राजेंद्र चौहान, किशन लाल शर्मा, नन्द किशोर डांगी, ओमप्रकाश टेलर,अनिल अबेदकर, कमलेश पारीक, निर्मला पारीक, बंसती देवी, सुनिता उपाध्याय, सहित सैकड़ों धर्म प्रेमी बन्धुओं ने भाग लिया।
समिति सचिव सुरेश उपाध्याय ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव पर पिछले कई बर्षों से श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर पर महाआरती व भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार महाआरती पर उपस्थित सभी धर्म प्रेमियों बन्धुओ को प्रति वर्ष श्री हनुमान जयंती पर एक वृक्ष लगाने व सुरक्षा करने का संकल्प दिलाया गया जिससे पर्यावरण शुद्ध हो सके व प्रकृति के प्रति प्रेम बना रहे।