हनुमानगढ। राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन मे ससुराल वालों से तंग आकर एक युवती ने जहरीला पदार्थ खाने से उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर कर देने के आरोप में उसकी मां द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पति, सास-ससुर, जेठ-जेठानी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि नागौर जिले में लाडनूं थाना क्षेत्र के गांव रोडू निवासी युवती रीना (30) की शादी करीब 9 वर्ष पहले हनुमानगढ़ टाऊन में सेठीराम सांसी से हुई थी। रीना के तीन संताने हैं।
मां सोना देवी सांसी ने कल देर रात रिपोर्ट देते हुए बताया कि ससुराल वाले उसकी पुत्री को कुछ दिनों से लगातार परेशान कर रहे थे। रीना ने 2 फरवरी को फोन करके अपनी मां को बताया कि वह तंग आ गई है,उसे आकर ले जाओ। इसके बाद 4 फरवरी की शाम को सास द्रोपदीदेवी ने फोन करके कहा कि रीना ने किसी जहरीली दवा का सेवन कर लिया है और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार रीना की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर उसकी लाश को सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवा दिया गया। कल देर शाम को पीहर वाले हनुमानगढ़ टाउन पहुंचे। रिपोर्ट के आधार पर ससुराल वालों पर पुलिस ने धारा 306 व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।