हनुमानगढ। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में मेगा हाइवे पर एक युवक किसी वाहन की चपेट में आने से कुचला गया।
पुलिस के अनुसार कल रात को घना कोहरा छाने और यह हादसा एक मोड़ पर होने के कारण आते जाते वाहनों के चालकों को पता नहीं चल पाया कि कोई शख्स सड़क पर कुचला गया है। वाहन चालक शख्स को कोई मृत जानवर समझते रहे और वाहन उसके ऊपर से निकलते रहे। मृतक ने काले रंग की जर्सी और गहरे नीले रंग का लोअर पहना हुआ था। इस वजह से भी पता नहीं चल पाया कि मृतक इंसान है या जानवर।
आज सुबह जब कोहरा कुछ कम हुआ तो पता चला कि मृतक कोई युवक है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव बुरी तरह से कुचली हालत में मिला। मौके पर गए एएसआई मुंशी खान ने बताया कि युवक के सिर को कुचलते चलते कई वाहन निकल गए।
शरीर के कुछ अंग हाईवे से चार-पांच फिट दूर मिले,जिन्हें कुत्ते नोच रहे थे। रात को कुत्ते इन अंगों को घसीट कर साइड में ले गए। पुलिस ने कुचले हुए अंगों को बड़ी मुश्किल से समेटा और पोस्टमार्टम के लिए रावतसर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।