Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हनुमानगढ़ महिला थाने में मारपीट, दो महिला सिपाही घायल - Sabguru News
होम Breaking हनुमानगढ़ महिला थाने में मारपीट, दो महिला सिपाही घायल

हनुमानगढ़ महिला थाने में मारपीट, दो महिला सिपाही घायल

0
हनुमानगढ़ महिला थाने में मारपीट, दो महिला सिपाही घायल

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जंक्शन के महिला थाना में आज शाम हंगामा और मारपीट होने से दो महिला सिपाही घायल हो गई जिसके बाद एक कांग्रेस नेता और एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ में कांग्रेस के एक नेता प्रेम नायक की अगुवाई में 20-25 महिला-पुरुष दहेज प्रताड़ना के एक प्रकरण में गिरफ्तारी नहीं होने पर अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे इकट्ठे होकर थाने आए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के अंदर हंगामा करने लगे। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह तब थाने में नहीं थे। दूसरे पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वे लोग झगड़ा फसाद और मारपीट करने पर उतारू हो गए।

सूूत्रों ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने सब को बाहर निकालना शुरू किया तो हाथापाई हो गई। प्रेम नायक और उसके साथ आए लोग पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। थाने के बाहर मुख्य मार्ग पर करीब 10 मिनट तक हाथापाई मारपीट और लात घूंसे चलते रहे। इसी दौरान पास में ही हनुमानगढ़ जंक्शन थाना से पुलिस भी आ गई। प्रेम नायक के साथ सुभाष और पानादेवी नामक महिला को पकड़ लिया गया। इन्हें धारा 151 के तहत हिरासत में लिया गया है।

महिला थाना पुलिस के अनुसार इन लोगों द्वारा मारपीट किए जाने से थाने की दो महिला कर्मियों के चोटें लगी हैं। एक महिला कर्मी के कान में पहना टॉप्स निकल कर गिर गया। उसका कान कट गया और खून बहने लगा। इस महिला कर्मी के हाथ का मांस भी फट गया। दूसरी महिला कर्मी के पांव में चोट आई है। दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया। एक महिला कर्मी की रिपोर्ट पर प्रेम नायक उसके साथ आए लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, छीना झपटी करने और लज्जा भंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि विगत 15 अक्टूबर को एक घायल युवती के बयान पर उसके ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित एवं मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमे में गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रेम नायक के साथ आए परिवादी पक्ष के लोगों ने सुबह थाना प्रभारी से बातचीत की।

थाना प्रभारी ने विस्तार से समझा दिया कि पुलिस इसमें क्या कार्रवाई कर रही है। तब ये लोग संतुष्ट होकर चले गए, लेकिन दोपहर बाद 3:30 बजे वापस आ गए और पुलिसकर्मियों से मारपीट करने लगे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई पाना देवी मुकदमा दर्ज करवाने वाली युवती की मां है।