मुम्बई हिंदी सिनेमाजगत के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का जन्मदिन आज 9 सितंबर को है। अक्षय कुमार आज अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अक्षय बॉलीवुड के ऐसे इकलौते हीरो हैं जिन्हें इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह ज्यादातर फिल्मों में स्टंट सीन खुद करना पसंद करते हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड की 8 ऐसी फिल्में हैं जो अक्षय ने खुद की है और उसके नाम में खिलाड़ी शब्द शुमार है।
अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर 1967 में अमृतसर में एक आर्मी फैमिली में पैदा हुए। पिता हरिओम भाटिया सेना में ऑफिसर थे। अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है। बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। हालांकि उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार आज भी उन्हें राजीव कहकर ही बुलाते हैं।
अक्षय का बचपन पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में बीता। उसके बाद वो मुंबई गए जहां खालसा कॉलेज में अपनी पढ़ाई करने लगे। अक्षय ने पढाई बीच में ही छोड़ दी और बैंकाक चले गए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेने। बैंकॉक में अपना खर्च चलाने के लिए उन्होंने वेटर की नौकरी भी की हालांकि कुछ वक्त तक वह पुरानी दिल्ली में रहे थे उसके बाद उनका पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया। मुंबई में अक्षय कुमार ने डॉन बॉस्को स्कूल में पढा़ई की। स्कूल में अक्षय का 10 दोस्तों का एक ग्रुप था जिसे इन लोगों ने ‘ब्लूडी टेन’ का नाम दिया था।
अक्षय ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं। बचपन से ही अक्षय की दिलचस्पी मार्शल आर्ट में थी। उन्होंने 8वीं क्लास से इसकी ट्रेनिंग लेना भी शुरू कर दिया था। कहा जाता है कि फिल्मों में आने से पहले अक्षय ने बैंकॉक में ‘मुए थाई‘ भी सीखी थी। यह थाईलैंड का एक कठिन मार्शल आर्ट है जिसमें भिन्न तकनीकों के साथ खड़े होकर प्रहार किये जाते हैं।
अक्षय ने मार्शल आर्ट्स पर आधारित डाक्यूमेंट्री भी होस्ट की है। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम सेवन डेडली आर्ट्स है। यह डॉक्यूमेंट्री नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर प्रसारित भी हुई थी।
असल जिंदगी में अक्षय अनुशासन वाले हैं। अक्षय रोजाना सुबह 5 बजे उठ जाते हैं। 6 बजे से वह अपना काम शुरू करते हैं और सूर्यास्त होने से पहले डिनर कर लेते हैं। इस बात का जिक्र अक्षय इंटरव्यू के दौरान कई बार कर चुके हैं। देश-दुनिया में सफर करने के लिए अक्षय कुमार अपने प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं। बॉलीवुड के चुनिंदा सितारे ही प्राइवेट जेट के मालिक हैं। कई बार तस्वीरों में अक्षय कुमार के जेट विमान की झलक दिखी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 260 करोड़ रुपये है।
अक्षय कुमार ने 1990 के दशक में अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी। आज वो 100 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। शुरूआत में खिलाड़ी सीरीज की फिल्में में काम करने की वजह से लोग उन्हें खिलाड़ी कुमार के नाम से जानने लगे थे। उसके बाद मोहरा, सुहाग, सपूत और जानवर जैसी फिल्मों ने उन्हे एक समर्थ अभिनेता के रूप में स्थापित किया। धड़कन, अंदाज और नमस्ते लंदन जैसी फिल्मों ने उनकी रोमांटिक एक्टर की छवि को निखारा अक्षय की कॉमेडी के तो क्या कहने! हेरा फेरी, मुझसे शादी करोगी, गरम मसाला, भागम भाग, भूल भुलैया, सिंह इज किंग ने तो धमाल ही मचा दिया। राउडी राठौर और बॉस जैसी फिल्मों ने कामयाबी के नए झंडे गाड़ दिए