मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा आज 31 वर्ष की हो गई। मुंबई में पांच अगस्त 1987 को जन्मी जेनेलिया डिसूजा ने अपने करियर की शुरूआत महज 15 वर्ष की उम्र में माॅडलिंग से की।
जेनेलिया को सर्वप्रथम महानायक अमिताभ बच्चन के साथ पारकर पेन के विज्ञापन में काम करने का अवसर मिला। इसके बाद जेनेलिया ने कई विज्ञापन फिल्मों में काम किया है। वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म तुझे मेरी कसम से जेनेलिया ने बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में पर्दापण कर लिया।
इसी फिल्म से जेनेलिया के बचपन के दोस्त रितेश देशमुख ने भी बतौर अभिनेता डेब्यू किया था। अपनी दोस्ती को रिश्ते में बदलते हुये जेनेलिया ने रितेश देशमुख के साथ वर्ष 2012 में शादी कर ली।
जेनेलिया ने अपने दस वर्ष के सिने करियर में हिंदी फिल्मों के अलावे तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया है। उनके करियर की उल्लेखनीय फिल्मों में कुछ है मस्ती, जाने तू या जाने ना, लाइफ पार्टनर, डांस पे चांस, तेरे नाल लव हो गया और फोर्स शामिल है।