Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
happy birthday hema malini - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood हेमा मालिनी की खूबसूरती का बॉलीवुड ही नहीं पूरा देश दीवाना था

हेमा मालिनी की खूबसूरती का बॉलीवुड ही नहीं पूरा देश दीवाना था

0
हेमा मालिनी की खूबसूरती का बॉलीवुड ही नहीं पूरा देश दीवाना था
happy birthday hema malini
happy birthday hema malini
happy birthday hema malini

फिल्म इंडस्ट्रीज की एक ऐसी अभिनेत्री जिसकी खूबसूरती का बॉलीवुड ही नहीं पूरा देश दीवाना था। 55 साल के अपने फिल्मी करियर के बाद आज भी प्रशंसकों के बीच ‘ड्रीमगर्ल’ बनी हुईं हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और भाजपा सांसद जिनका आज 71वां जन्मदिन हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अगर सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की बात होती है तो हेमा मालिनी का नाम सबसे पहले लिया जाता है।

हेमा ने 70 के दशक में अपनी अदाकारी से बड़ा मुकाम हासिल किया। हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर, 1948 को तमिलनाडु में हुआ था। बॉलीवुड की यह अभिनेत्री भरत्नाट्यम की एक बेहतरीन नृत्यांगना हैं। हेमा के पिता वी एस रामानुजम चक्रवर्ती तमिल फिल्मों के निर्माता थे। हेमा मालिनी ने साउथ फिल्मों से ही अपने करियर की शुरुआत की थी ।हेमा मालिनी को पहली बार फिल्म में काम 1965 में मिला था।

फिल्म ‘पांडवा वनवासम’ में उन्होंने एक छोटा सा किरदार निभाया था। इसके बाद हेमा मालिनी ने साल 1969 में राज कपूर के साथ फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन हेमा मालिनी को उनके किरदार और अभिनय के लिए काफी तारीफ मिली थीं।

इसके बाद उन्हें फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ में देव आनंद और ‘तुम हसीन मैं जवान’ में धर्मेंद्र के अपोजिट कास्ट कर लिया गया था। दोनों ही फिल्म सुपरहिट साबित हुईं। उन्होंने सीता और गीता, शोले, प्रेम नगर, सत्ते पे सत्ता, ड्रीम गर्ल, खुशबू और किनारा, नसीब जैसी तमाम फिल्मों में शानदार अभिनय किया। यहां हम आपको बताना चाहेंगे कि हेमा मालिनी अपने समय की उन गिनी-चुनी एक्ट्रेस में शामिल थीं जिन्होंने बेल बॉटम और शर्ट पहन कर फिल्म की शूटिंग की थी।

हेमा मालिनी ने बॉलीवुड की मशहूर फैमिली कपूर फैमिली की दो जनरेशन्स के साथ काम किया है। हेमा ने राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर, रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के साथ रोमांस किया है। मौजूदा समय में हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी में है। वे उत्तर प्रदेश के मथुरा संसदीय सीट से दाे बार लगातार भाजपा की टिकट पर संसद का चुनाव जीतीं हैं।

हेमा-धर्मेंद्र का खूब प्यार परवान चढ़ा, दोनों ने 40 फिल्माें में साथ काम किया

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद इस जोड़ी ने 40 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया। उस समय फिल्मी पर्दे की ये जोड़ी धर्मेंद्र-हेमा मालिनी के नाम से प्रसिद्ध हुई। धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और इन दोनों ने शादी का फैसला किया। लेकिन धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे, ऐसे में हेमा मालिनी से शादी करने के लिए दोनों ने पहले अपना धर्म परिवर्तन किया था। धर्म परिवर्तन के वक्त हेमा मालिनी ने अपना नाम आयशा बी रखा और धर्मेंद्र ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान कर लिया था ।वर्ष 1979 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के साथ शादी कर ली ।हेमा मालिनी की दो पुत्री हैं, ईशा और अहाना। आज ड्रीमगर्ल के 71 वें जन्मदिन पर उनको ढेरों शुभकामनाएं।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार