Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Happy Birthday Lata Mangeshkar - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood Happy Birthday Lata Mangeshkar : बेहद कम उम्र में आ गई परिवार की जिम्मेदारी

Happy Birthday Lata Mangeshkar : बेहद कम उम्र में आ गई परिवार की जिम्मेदारी

0
Happy Birthday Lata Mangeshkar : बेहद कम उम्र में आ गई परिवार की जिम्मेदारी
Happy Birthday Lata Mangeshkar
Happy Birthday Lata Mangeshkar
Happy Birthday Lata Mangeshkar

सुरों की मलिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज (28 सितंबर) अपना 90 वां जन्मदिन मना रही है। लता जी का जीवन संघर्ष और उपलब्धियों से भरा पड़ा है। लता जी आज भी अपनी मधुर आवाज से लाखों दिलों पर राज करती हैं। आज इस खास मौके पर उनके बारे में जानते है कुछ बातें-

लता जी का जन्म 28 सितंबर, 1929 को एक मध्यमवर्गीय मराठा परिवार में हुआ। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जन्मीं लता पंडित दीनानाथ मंगेशकर की बेटी हैं। लता का पहला नाम ‘हेमा’ था, मगर जन्म के पांच साल बाद माता-पिता ने नाम ‘लता’ रख दिया। लता अपने सभी भाई-बहनों में वह बड़ी हैं। मीना, आशा, उषा तथा हृदयनाथ उनसे छोटे हैं। उनके पिता एक रंगमंच के कलाकार और गायक थे। लेकिन कम उम्र में ही उनके पिता का असामयिक निधन हो गया। इसके बाद उनके ऊपर चार छोटे बहन-भाइयों का पेट पालने की जिम्मेदारी आ गई।

उन्होंने बेहद कम उम्र में एक्टिंग और गायकी के क्षेत्र में कदम रख दिया। लता को पहले कुछ मराठी फिल्मों में गाने का अवसर मिला और फिर धीरे-धीरे हिन्दी फिल्मों में भी मौके मिलने लगे। भले ही लता की प्रतिभा को सबसे पहले संगीतकार ग़ुलाम हैदर ने पहचाना, लेकिन उन्हें लता मंगेशकर फिल्म महल के लिए संगीतकार खेमचंद्र प्रकाश के निर्देशन में गाये गये गीत ‘आएगा आने वाला’ ने बनाया।

36 भाषाओं में गाये गाने
लता जी अब तक 36 भाषाओं में गीत रिकॉर्ड करा चुकी हैं। गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड में एक बार छपा था कि लता ने 1948 से 1987 के बीच कम से कम 30,000 गीत तो रिकॉर्ड कराए ही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि लता ने सिर्फ एक संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के निर्देशन में ही 700 से ज्यादा गीत रिकॉर्ड कराए हैं।