Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Happy birthday Martin Guptill New Zealand opener turns 33 - Sabguru News
होम Sports Cricket हैप्पी बर्थडे मार्टिन गप्टिल: बचपन में खोईं 3 अंगुलियां पर पहले मैच में मारा शतक

हैप्पी बर्थडे मार्टिन गप्टिल: बचपन में खोईं 3 अंगुलियां पर पहले मैच में मारा शतक

0
हैप्पी बर्थडे मार्टिन गप्टिल: बचपन में खोईं 3 अंगुलियां पर पहले मैच में मारा शतक
Happy Birthday Martin Guptill 3 fingers lost in childhood, hit century in first match
Happy Birthday Martin Guptill 3 fingers lost in childhood, hit century in first match
Happy Birthday Martin Guptill 3 fingers lost in childhood, hit century in first match

मार्टिन गप्टिल का जन्म 30 सितंबर 1986 को हुआ था । मार्टिन गप्टिल का पूरा नाम मार्टिन जेम्स गप्टिल है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल 29 सितंबर को 33 साल के हो गए। वे आईसीसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भी न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा रहे हैं । इस कीवी बल्लेबाज ने अब तक कई बड़े रिकॉर्ड कायम किए हैं। मार्टिन गप्टिल के लिए क्रिकेट खेलना उतना आसान नहीं रहा है।

उनके बाएं पैर में सिर्फ दो अंगुलियां हैं यानि कि उनके पैरों में दस नहीं बल्कि सिर्फ सात अंगुलियां हैं। 13 साल की उम्र में एक ऐक्सिडेंट में उनका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था। डॉक्टरों को गप्टिल की तीन अंगुलियां काटकर हटानी पड़ीं और गप्टिल को मार्टी टू टोज का निक नेम मिल गया। जब गप्टिल को एहसास हुआ कि वह चल सकते हैं और पहले की तरह ही सबकुछ कर सकते हैं तो उन्होंने क्रिकेट की राह पकड़ी और सबसे बल्लेबाज कीवी बल्लेबाजों में शामिल हो गए।

गप्टिल अपने डेब्यू में वनडे में सेंचुरी जड़ने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपने पहले वनडे मैच में वेस्ट इंडीज के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी। गप्टिल ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप में खेली।

गप्टिल ने क्वार्टरफाइनल मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रनों की पारी खेली थी। वर्ल्ड कप में यह अब तक सबसे बड़ा स्कोर है । मार्टिन गप्टिल की शादी एक स्टार टेलिविजन ऐंकर और RJ लॉउरा मैकगोल्डरिक से हुआ है। गप्टिल की पहली मुलाकात तब हुई थी जब लॉरा एक टीवी शो द क्रिकेट शो के लिए गप्टिल का इंटरव्यू लेने गई थीं । लॉरा ने यह इंटरव्यू 2011 में लिया था और 2013 में गप्टिल ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था।

मार्टिन गप्टिल ने अभी तक के कैरियर में 169 वनडे मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने कुल 6440 रन बनाए