मुंबई। क्रिकेट लीजेंड और रिकार्डों के बेताज बादशाह सचिन रमेश तेंदुलकर आज 47 साल के हो गए। सचिन ने 24 साल के अपने शानदार करियर में 22 गज की पिच पर सिर्फ अपना कब्ज़ा कर रखा था और इस दौरान उनके बल्ले से निकले रिकार्डों ने पूरी दुनिया को चकाचौंध कर रखा था।
15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पदार्पण मैच से लेकर 2013 में वानखेड़े स्टेडियम में अपने आखिरी मैच तक सचिन को कोई छू नहीं पाया और वह भारत रत्न बन गए। टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक मैच, रन और शतक इस बात का प्रमाण हैं कि खेल के प्रति उनका समर्पण अद्वितीय था।
मास्टर ब्लास्टर के 47वें जन्मदिन को स्टार स्पोर्ट्स शानदार तरीके से मनाने जा रहा है और उनकी बेहतरीन पारियों पर कार्यक्रम तैयार किया है जो उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में दिखाया जाएगा।