Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Happy Birthday : 45 के हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर
होम Breaking Happy Birthday : 45 के हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर

Happy Birthday : 45 के हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर

0
Happy Birthday : 45 के हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर
Happy Birthday : sachin tendulkar turns 45, wishes pour in for god of cricket
Happy Birthday : sachin tendulkar turns 45, wishes pour in for god of cricket

नई दिल्ली। दुनिया के महान खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा सितारा सचिन तेंदुलकर मंगलवार को 45 साल के हो गए। पूर्व भारतीय बल्लेबाज को दुनियाभर से उनके प्रशंसकों और क्रिकेटरों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

महान बल्लेबाज़ सचिन का जन्म 24 अप्रेल 1973 को मुंबई के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। वह दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने करियर में 200 टेस्ट खेले और 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए। इसके अलावा वह एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले भी पहले क्रिकेटर हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और दुनियाभर से प्रशंसकों के अलावा विभिन्न खेलों से जुड़ी हस्तियों ने भी सचिन को जन्मदिन की बधाई दी है।

सौरभ गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान, अजिंक्या रहाणे, बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, पीवी सिंधू, निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा ने सचिन को ट्विटर पर बधाई संदेश दिए हैं।

सचिन के बड़े प्रशंसक माने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज़ में ट्विटर पर बधाई संदेश दिया। उन्होंने लिखा कि वह सिर्फ क्रिकेटर नहीं, दुनिया है मेरी और बहुतों की, आपको जन्मदिन की बहुत सारी बधाई। यह वह शख्स है जो भारत में समय को रोक सकता है। आपका बल्लेबाज़ को एक शस्त्र बनाने के लिए शुक्रिया जिसे बाद में मेरे जैसे कई लोगों ने इस्तेमाल किया।

मास्टर ब्लास्टर के साथ कई वर्षाें तक क्रिकेट खेल चुके ऑफ स्पिनर हरभजन ने भी काफी मजेदार संदेश लिखा कि हिंदुस्तान की शान हो आप, गुल हैं हम तो गुलिस्तां हो आप, शतक और शताब्दी के महाराथी, हर मैदान चाहता है आपको, इस युग की पहचान हो आप। जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो पाजी।

क्रिकेट की वैश्विक संस्था आईसीसी ने सचिन के लिए लिखा कि शीर्ष टेस्ट रन स्कोरर, शीर्ष वनडे रन स्कोरर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,357 रन और 200 विकेट। जन्मदिन मुबारक हो भारत के लिटिल मास्टर सचिन। बीसीसीआई ने भी अपने बधाई संदेश में सचिन को सभी के लिए आदर्श और प्रेरणास्त्रोत बताया।