सबगुरु न्यूज़| होली के इस त्याैहार के लिए बाजार में तरह-तरह के रंग देखने को मिलते हैं। होली पर केमिकल का रंग आपके चेहरे की रंगत को बिगाड़ भी सकता हैं क्योंकि बाजार में मिलने वाले रंगों में कैमिकल्स के साथ कांच के पाउडर और एसिड मिले होते हैं। अगर आप किसी भी होने वाले नुकसान से बचना चाहते हैं तो इस बार रंग खरीदतें वक़्त इन बातो का विशेष तौर पर ध्यान रखे
– हरे रंग में कॉपर सल्फेट होता है जिससे आंखों में एलर्जी, सूजन अंधापन जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं
– सिल्वर चमकीले रंग का इस्तेमाल बिलकुल ना करें। दरअसल इस रंग में एल्युमीनियम ब्रोमाइड होता है जिससे त्वचा के कैंसर का खतरा हो सकता है।
– लाल रंग में मरक्यूरिक ऑक्साइड होता है इससे त्वचा का कैंसर होने खतरा रहता है।
– बैंगनी रंग में कोमियन आथोडाइड होता है इससे स्किन की एलर्जी और अस्थमा होने का खतरा रहता है।
– पीले रंग में ओरमिन होता है, जो स्किन एलर्जी करता है।
– होली खेलने से पहले चेहरे, हाथों, बालों, पैरों पर सरसों का तेल, नारियल या लोशन को शरीर पर लगाए, जो केमिकल रंगों से बचाता है, और होली के बाद रंग उतरने में आसानी होती है।
– यदि आंखों में कलर चला जाए तो उसे पानी से धो देना चाहिए और उसमें गुलाब जल डाल दें, आंखों को रंगड़े मत।
– त्वचा से रंग उतारने से पहले आधा घंटा मुल्तानी मिट्टी लगानी चाहिए। त्वचा से गहरे रंग उतारने के लिए 1 कप दही में दो चम्मच नींबू पानी डालकर लगाएं।
Video:इस लड़की के डांस के आगे सपना चौधरी भी हुई फेल, दिखने में भी हैं बेहद हॉट
Video:देखिये सपना चौधरी का हॉट वायरल वीडियो, मर्दों के साथ कर रहीं हैं ये काम
VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो