Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
HAPPY ROSE DAY 2018 - जानिए किस रंग का गुलाब भेजना चाहिए - Sabguru News
होम Lifestyle HAPPY ROSE DAY 2018 – जानिए किस रंग का गुलाब भेजना चाहिए

HAPPY ROSE DAY 2018 – जानिए किस रंग का गुलाब भेजना चाहिए

0
HAPPY ROSE DAY 2018 – जानिए किस रंग का गुलाब भेजना चाहिए
HAPPY ROSE DAY 2018 - Know what color should be sent to Rose
HAPPY ROSE DAY 2018 - Know what color should be sent to Rose

HAPPY ROSE DAY 2018 – Know what color should be sent to Rose

सबगुरु न्यूज़| नई द‍िल्‍ली : हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है| इसकी लोकप्र‍ियता का अंदाजा आप इसी बात से लगता सकते हैं कि कई देशों में वैलेंटाइन डे के दिन पब्‍लिक हॉलीडे होता है| बदलते समय के साथ-साथ इस त्‍योहार का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है|अब सिर्फ 14 फरवरी को ही वैलेंटाइन डे नहीं मनाया जाता बल्‍कि एक हफ्ते पहले से ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है| वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है और हर साल सबसे पहले रोज़ डे सेलिब्रेट किया जाता है| चाहे जमाना कितना भी बदल जाए लेकिन कुछ चीजें कभी नहीं बदलती और उन्‍हीं में से एक चीज़ है प्‍यार जताने के लिए गुलाब का फूल देना|  रोज़ डे के दिन आप गुलाब अपने दोस्‍तों को भी दे सकते हैं| यहां तक कि टीचर, मम्‍मी-पापा, भाई-बहन, बॉस और कलीग को भी गुलाब दिया जा सकता है| हां, इस दौरान आपको गुलाब किस रंग का हो इस बात का जरूर ध्‍यान रखना चाहिए|

फिट रहने के लिए अपनाएं ये तरीके

लाल गुलाब:  आप अपने हमदम को लाल गुलाब देकर अपना प्‍यार जता सकते हैं|

सफेद गुलाब: अगर आप किसी को सॉरी बोलना चाहते हैं तो रोज़ डे के द‍िन उन्‍हें सफेद गुलाब देकर मना लीजिए|

पीला गुलाब: पीले रंग का गुलाब दोस्‍ती का प्रतीक है| अगर रोज़ डे पर आप अपने किसी दोस्‍त को गुलाब देना चाहते हैं तो उन्‍हें पीले रंग का गुलाब दीजिए|

गुलाबी गुलाब: अगर आप रोज़ डे के दिन किसी को थैंक्‍यू बोलना चाहते हैं तो उन्‍हें पिंक कलर का गुलाब दीजिए|

लैवेंडर गुलाब:  अगर आपको किसी से पहली नजर में प्‍यार हो गया है तो उसे लैवेंडर गुलाब देकर आप इज़हार-ए-मोहब्‍बत कर सकते हैं|

करियर को लेकर है कन्फ्यूज तो अपनाएं ये तरीके

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो