बद्रीनाथ और गंगोत्री में स्नान घाट व शमशान बनाएगा इंडोरामा चैरिटेबल ट्रस्ट
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में हुए एमओयू पर हस्ताक्षर
नई दिल्ली। हर काम देश के नाम अभियान के तहत कॉरपोरेट्स भी नमामि गंगे मिशन से जुड़ रहे हैं। इसके तहत सोमवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में मैसर्स इंडोरामा चैरिटेबल ट्रस्ट और स्टेट प्रोग्राम मैनेजमेंट ग्रुप-उत्तराखंड के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए।
ट्रस्ट बद्रीनाथ में घाट और गंगोत्री में घाट व शमशान घाट विकसित करेगा। इस काम पर कुल 26.64 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। समझौता ज्ञापन 7 साल के लिए प्रभावी रहेगा और मार्च 2020 से निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएंगे, जिनके 15 माह में पूर्ण होने की संभावना है।
समझौता ज्ञापन के अनुसार इंडोरामा चैरिटेबल ट्रस्ट बद्रीनाथ और गंगोत्री में स्नान घाट और शमशान स्थल का निर्माण कराएगा, मौजूदा घाटों और शमशान स्थल की मरम्मत तथा नवीनीकरण कराएगा, घाटों पर जनसुविधाएं उपलब्ध कराएगा, नदी के किनारों को कटाव से सुरक्षित करेगा और अगले पांच वर्षों तक रख-रखाव व संचालन करेगा।
बद्रीनाथ में स्नान घाट अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है। यहां 2099 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में 10.31 करोड़ रुपए की लागत से चेंजिंग रूम, बायो-डाइजेस्टर के साथ शौचालय और रीड बेड, पेयजल व्यवस्था, शेड, प्लेटफार्म, बागवानी, रेलिंग आदि का निर्माण कार्य होगा। गंगोत्री में भागीरथी के किनारे 2170 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में स्नान घाट और शमशान का 16.02 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण होगा।
यहां भी चेंजिंग रूम, बायो-डाइजेस्टर के साथ शौचालय और रीड बेड, पेयजल व्यवस्था, दाह संस्कार के लिए आईडब्ल्यूसी, बागवानी, रेलिंग, सोलर लाइट्स आदि बनाए जाएंगे। इस कवायद से पर्यटन बढ़ेगा, स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, गंगा को स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी और आईडब्ल्यूसी से प्रति दाह संस्कार 200 किलो लकड़ी की बचत होगी।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्रस्ट के फाउंडर व चेयरमैन एस.पी. लोहिया, उनके पुत्र व इंडोरामा कॉरपोरेशन के वाइस चेयरमैन अमित लोहिया का धन्यवाद ज्ञापित किया। इंडोरामा कॉरपोरेशन पेट्रो केमिकल्स और टैक्सटाइल के क्षेत्र में कार्यरत है।
समझौता ज्ञापन पर नेशनल मिशन ऑफ क्लीन गंगा (एनएमसीजी) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार सिंह, इंडोरामा इंडस्ट्रीज, दिल्ली के डायरेक्टर व इंडोनामा चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्ट मैबर राजीव क्षत्रपाल और स्टेट प्रोग्राम मैनेजमेंट ग्रुप- उत्तराखंड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर उदयराज सिंह ने हस्ताक्षर किए।