नयी दिल्ली । केंद्रीय अावास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि शहरों में आजीविका के अवसरों को प्रोत्साहित करने और उनकी जानकारी लोगों को देने के लिये अगले महीने 15 दिन तक देशभर में ‘शहरी समृद्धि उत्सव’ मनाया जाएगा।
पुरी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक फरवरी से 15 फरवरी तक देशभर के सभी शहरों में शहरी समृद्धि उत्सव मनाया जाएगा। यह शहरी आजीविका के अवसरों में पर केंद्रित होगा। इसके अंतर्गत पांच लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में ‘रोजगार मेलों’ का आयोजन होगा। उन्होेंने कहा कि इन मेलों गरीब और बेरोजगार लोगों को सरकार की उन योजनाओं की जानकारी दी जाएगी जिनमें रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें जाते हैं। इसके साथ आठ फरवरी से 17 फरवरी तक ‘स्ट्रीट फूड फेस्टिवल’ का भी आयोजन होगा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इन मेलों में महिलाओं के स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन होगा और ये उत्पाद बिक्री के लिये उपलब्ध होंगे। उन्होेंने कहा कि इन मेलों का मकसद ‘दीन दयाल उपाध्याय- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन’ के तहत चलायी गयी विभिन्न योजनाओं को गरीबों तथा वंचितों तक पहुंचाना है। इस अवसर पर मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा और मिशन निदेशक संजय कुमार भी मौजूद थे।