नयी दिल्ली । नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नवनियुक्त मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया। पुरी ने यहाँ राजीव गाँधी भवन स्थित मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यभार संभाला।
उन्होंने संवाददाताओं से कोई औपचारिक बात नहीं की, लेकिन कहा ‘‘हम जेट (एयरवेज) को बचायेंगे।” उल्लेखनीय है कि निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज वित्तीय संकट के कारण करीब डेढ़ महीने से परिचालन बंद कर चुकी है।
कार्यभार संभालने के बाद पुरी ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और मंत्रालय से जुड़े बड़े मुद्दों की जानकारी ली। बैठक में नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला, नागर विमानन महानिदेशक बीएस भुल्लर, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष गुरुप्रसाद महापात्रा और सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी भी मौजूद थे।