स्पोर्स डेस्क टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों लंदन में अपनी पीठ के निचले हिस्से का इलाज करवा रहे है। हाल ही में उन्होंने पोस्ट शेयर कर सफल सर्जरी के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद अब वह चलने की कोशिश कर रहे है।
हार्दिक व्हीलचेयर के सहारे चल रहे है। उन्हें अभी चलने में काफी परेशानी हो रही है। इसके वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। जिसमे आप देख सकते है वह बिना सहारे के नहीं चल पा रहे है। चलने में हार्दिक की एक व्यक्ति हेल्प कर रहा है।
आपको बता दें ,हार्दिक 22 सितम्बर को बेंगलूरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले के बाद पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत होने लगी थी । बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इंग्लैंड में रीढ़ की हड्डी के विशेषज्ञों से सलाह मशविरा किया जिन्होंने इस समस्या से छुटकारा पाने लिए सर्जरी की सलाह दी।
वहीं सर्जरी के बाद हार्दिक को पांच महीने तक मैदान से दूर रहना पड़ सकता है। हार्दिक ने 11 टेस्ट, 54 वनडे और 40 टी-20 खेले हैं। वह अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के अहम् खिलाड़ी हो सकते हैं।