मुंबई । भारतीय आलराउंडर और 2011 विश्व कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने कहा है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में सफलता हासिल करने का अच्छा मौका है।
युवराज ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान विश्व कप की पसंदीदा टीम के बारे में पूछे जाने पर कहा,“मेरी पहली पसंदीदा दो टीमें भारत और इग्लैंड हैं। लेकिन डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ के टीम में वापस आने के कारण ऑस्ट्रेलिया भी कप की मजबूत दावेदार है। वेस्ट इंडीज के पास मजबूत टीम है, ऐसे में आप इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। लेकिन मेरे ख्याल से भारत और इंग्लैंड पहले और दूसरे नंबर पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। चौथे स्थान के बारे में मुझे नहीं पता, इसके बारे में मैं बाद में बताउंगा।”
भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि पांड्या विश्व कप में भारत के लिए बहुत प्रभावी हो सकते हैं उनका आईपीएल का शानदार प्रदर्शन विश्व कप में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा,“मैंने कल उनसे (पांड्या) इस बारे में बात की और कहा कि फिलहाल जैसी आपकी फॉर्म है उसमें आप विश्व कप में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि वह जिस तरह से अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं वो अभूतपूर्व है और मुझे उम्मीद है कि वह यह फॉर्म विश्व कप में भी बरकार रखेंगे। वह गेंदबाजी भी बहुत अच्छी कर रहें हैं लेकिन जैसा कि मैंने कहा था कि यह सब आपके दवाब को संभालने के ऊपर निर्भर करता है। मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे इस समय वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनके लिए यह बहुत अच्छा टूर्नामेंट रहे।”
युवराज ने कहा, “पांड्या ने कोलकाता के खिलाफ 34 गेंदों में 91 रन बनाए और यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। मैंने आईपीएल में देखा कि उन्होंने चार बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। जब आप ऐसा करते हैं तो आपको पता चल जाता है कि वह काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है।”
भारतीय बल्लेबाजों की फॉर्म से युवराज खासे उत्साहित हैं लेकिन उन्होंने कहा कि ट्वंटी-20 की फॉर्म एकदिवसीय क्रिकेट में गांरटी नहीं हो सकती। भारतीय क्रिकेटर ने कहा, “आप ट्वंटी-20 क्रिकेट से वनडे की तुलना नहीं कर सकते। ट्वंटी-20 में आपके पास ज्यादा समय नहीं होता है और आपको जल्दी ही चौके, छक्के मारने होते हैं। यह बिल्कुल अलग मैच है। लेकिन 50 ओवर के मैच में आपके पास समय होता है और आपके पास पारी संभालकर शुरु करने का वक्त होता है।”
युवराज ने कहा, “महेंद्र सिंह धोनी अच्छे फॉर्म में है, रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन भी बड़े शॉट्स लगा रहे हैं। अगर आप देखो तो टीम के 90 प्रतिशत खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में है। छठे स्थान पर केदार जादव हैं और उनके पास अपनी फॉर्म साबित करने के लिए कम अवसर होते हैं। मुझे खुशी है कि खिलाड़ी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं।” आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में शुरु होने वाला है जिसमें भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से पांच जून को होगा।