नई दिल्ली। कांग्रेस ने पाटीदार आंदोलन से उपजे और आम चुनाव से ठीक पहले पार्टी में शामिल हुए हार्दिक पटेल को गुजरात प्रदेश इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्री पटेल के नाम को मंजूरी दी है। पटेल 2019 के आम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे।
माना जा रहा है कि हार्दिक पटेल की नियुक्ति कर कांग्रेस ने प्रदेश में अत्यधिक प्रभावशाली पाटीदार समुदाय में गहरी पकड़ बनाने की कोशिश की है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले हार्दिक पटेल ने पाटीदारों के लिए नौकरी शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण की मांग कर जबरदस्त आंदोलन किया था।
इसके साथ ही पार्टी ने राज्य में तीन जिला अध्यक्ष भी नियुक्ति किए हैं जिनमे महेन्द्र एच. परमार को आणद, यासीन गज्जन को देवभूमि द्वारिका तथा आनंद चौधरी को सूरत का जिला अध्यक्ष बनाया गया है।