जयपुर । राजस्थान में अलवर के बहरोड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह यात्रियों से भरी बस के आगे चल रहे ट्रोले से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहरोड़ के पास कांकर दोपा गांव के पास यह दुर्घटना तब घटी जब यात्रियों से भरी बस से आगे चल रहे ट्रोले ने अचानक ब्रेक लगा दिये जिससे तेज गति से आ रही बस उसमें जा घुसी। बाद में दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से अलग किया गया और उसमें फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया।
घायल यात्रियों को बहरोड़ के आसपास के निजी अस्पतालाें में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनों मृतकों का निजी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिये गये है। मृतक जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र के निवासी थे। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर लंबा जाम लग गया जिसे मौके पर पंहुचे गश्ती दल और बहरोड़ थाना पुलिस ने खुलवाया।