अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में कोरोना संक्रमण पोजिटिव मामलों को देखते हुए कल श्रावण मास की हरियाली अमावस्या के मौके पर सार्वजनिक धार्मिक आयोजन नहीं होंगे।
अजमेर जिले के मांगलियावास में प्रसिद्ध कल्पवृक्ष जोड़े की पूजा के साथ साथ धार्मिक मेले का सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा। मांगलियावास ग्राम पंचायत ने इस ऐतिहासिक मेले आयोजन पर स्वेच्छा से आपसी सहमति के बाद रोक लगा दी है।
कोरोना महामारी के लिए केंद्र व राज्य सरकार की एडवाइजरी के चलते जिले के पवित्र धार्मिक स्थल तीर्थराज पुष्कर में भी हरियाली अमावस्या का मेला नहीं भरा जाएगा और न ही प्रसिद्ध नए रंगजी के मंदिर में सावन के झूले (हिंडोले) का एक पखवाड़े तक चलने वाला आयोजन होगा।
पुष्कर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक किशनसिंह भाटी ने बताया कि पुष्कर के गनाहेड़ा और चावंड़िया में बढ़ते संक्रमण के प्रकोप के चलते रोक लगाई गई है। इतना ही नहीं अजमेर-पुष्कर के बीच विशाल नाग पहाड़ की तलहटी पर लक्ष्मी पोल का मेला भी नहीं आयोजित किया जाएगा। हरियाली तीज के मौके पर भी किसी तरह के सार्वजनिक कामों पर पुलिस की निगरानी रहेगी और कोई बड़ा आयोजन नहीं करने दिया जाएगा।