Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हरियाली अमावस्या पर जैन सोशल ग्रुप ने उठाया पिकनिक का लुत्फ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer हरियाली अमावस्या पर जैन सोशल ग्रुप ने उठाया पिकनिक का लुत्फ

हरियाली अमावस्या पर जैन सोशल ग्रुप ने उठाया पिकनिक का लुत्फ

0
हरियाली अमावस्या पर जैन सोशल ग्रुप ने उठाया पिकनिक का लुत्फ

अजमेर। जैन सोशल ग्रुप अजमेर ने रविवार को हरियाली अमावस्या और सावण के मौके पर पंचकुण्ड रोड स्थित पुष्कर हैरीटेज और अरावली की वादियों में ‘फन पिकनिक’ का लुत्फ उठाया। हाऊजी, डांस, पूल पार्टी, मौज-मस्ती भरे मनोरंजन गेम्स जैसे अनेकों आयोजनों से सराबोर कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और फिर फ्रैंडशिप बैंड बांध कर कार्यक्रम का आगाज किया गया।

अध्यक्ष रूपश्री जैन ने ग्रुप की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जैन सोशल ग्रुप मैन्स बीते 18 सालों निरंतर सामाजिक सरोकारों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम में सक्रिय है तथा कोरोना काल में भी ऑक्सिजन सप्लाई कंसट्रेटर व्यवस्था, आरटीपीसीआर कोविड टेस्ट, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना कैम्प, वैक्सिनेशन कैम्प जैसे अनेकों बड़े आयोजन किए हैं और निरंतर इस दिशा में सभी के सहयोग से आगे बढ़ रहा है।

खेलों की श्रृंखला में कार्यक्रम संयोजक अनिल-अंजू पाटनी एवं अंकुर-टीना बड़जात्या ने कई रोचक खेल करवाए, जिनमें प्रमुख थे – पोप द बैलून विद टूथ पिक, पोप द बैलून विद लेग्स, अरेंजिंग स्ट्रॉ इन कपल हेयर, कपल डांस विद बैलून, टीम बिल्डिंग एक्टिविटी – ‘ए वॉक विद ब्लाइंड फोल्ड’ आदि।

कपल ‘डांस विद बैलून’ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः सुभाष बड़ज्यात्या, राजेश बोहरा, शैलेन्द्र जैन रहे। ‘पोप द बैलून विद टूथ पिक’ गेम सिर्फ महिलाओं के लिए था। इसमें महिलाओं ने खूब बढ़चढकर हिस्सा लिया और एक दूसरे के गुब्बारे फोड़ने का आनन्द उठाया। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर साक्षी, रीना, अरुणा जी रहे।

इसके बाद पुरूषों के लिए ‘पोप द बैलून विद लेग्स’ गेम कराया गया, जिसमें पुरूषों ने टॉंगों से एक दूसरे के गुब्बारे फोड़कर सभी को खूब हॅंसाया। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर परमिंदर, अजय और सुरेंद्र सेठी रहे। स्टॉ को महिला के बालों में जमाने वाला गेम भी खूब जमा। इसमें भाग-भाग कर पुरूषों द्वारा स्पाउस के बालों के स्टॉ सजाना बहुत रोचक बन पड़ा। इसके तीन विजेता निधि, प्रियंका, मंजू रहे।

इसके बाद था ‘ए वॉक विद ब्लाइंड फोल्ड’ गेम, जिसमें अंधे बने पतिदेव को राइट-लेफ्ट कराती स्पाउस ने सभी को खुब गुदगुदाया। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर मनोज रूपश्री, संजय अनिता सोनी व मनोज अजमेरा रहे।

इन गेमों के सभी विजेताओं को अशोकजी-शकुंतलाजी पहाड़िया, एएस इंस्टीट्यूट परिवार द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। इस अवसर पर एक से 15 अगस्त के बीच ग्रुप सदस्यों के पड़ने वाले जन्मदिन को भी केक काटकर मनाया गया।

हाउजी का खेल प्रोफेसर आर के बोहरा एवं ग्रुप के पूर्व अशोक गदिया द्वारा बड़े रोचक अंदाज में खिलाया गया। अपने माता- पिता की फ़ोटो वाली प्रतियोगिता में अनिता सोगानी प्रथम रही। भावी रूपरेखा को जिक्र करते हुए उपाध्यक्ष प्रदीप पाटनी ने बताया कि आजादी के 75वें साल पर आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त को ऑंतेड़ छतरी जैन मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही प्रांगण में वृक्षारोपण व ऑंतेड़ कच्ची बस्ती स्कूल में मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाऐगा।

इस कार्यक्रम में ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बड़जात्या, प्रमुख सहयोगी मनोज जैन, कोषाध्यक्ष अशोक गदिया, संजय सोनी, विनय गदिया, अनिल सालगिया सहित करीब 70 सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम को आयोजित करवाने में राजेंद्र मोहवर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता रही कि सभी ने कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया। अंत में सचिव सुनिल दोषी से सभी का आभार जताया।