ऑटो डेस्क। अमेरिका की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डैविडसन (Harley Davidson) ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक LiveWire को पेश कर दिया है।
LiveWire की कीमत
भारतीय ऑटो बाजार में हार्ली-डेविडसन LiveWire की कीमत 40-50 लाख रुपये के आसपास होगी। वहीं, इंटरनैशनल मार्केट में इसकी कीमत 29,799 डॉलर यानी करीब 21 लाख रुपये है। शुरुआत में यह अमेरिका, कनाडा और यूरोप में बेची जाएगी।
इलेक्ट्रिक मोटर
LiveWire में इलेक्ट्रिक मोटर 105hp का पावर और 116Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक मात्र 3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, 100 से 129 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में 1.9 सेकंड का समय लेगी।
LiveWire के फीचर्स
LiveWire में जबरदस्त फीचर्स दिए गए है। बाइक में कॉर्नरिंग एबीएस (ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, रियर वील लिफ्ट मिटिगेशन और स्लिप कंट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।
LiveWire की बैटरी पावर
LiveWire में हाई-वोल्टेज 15.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर शहरों में 235 और हाईवे पर 113 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। इसे ल चार्ज करने में 12.5 घंटे का समय लगता है। वैसे DC फास्ट-चार्जर से यह बाइक 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।