ऑटो डेस्क। अमेरिका की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डैविडसन (Harley Davidson) जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम LiveWire रखा गया है। खबरे है कि कंपनी 27 अगस्त को इस बाइक से पर्दा उठा देगी।
आपको बता दें, Harley-Davidson ने अपने इस LiveWire प्रोजेक्ट को साल 2014 में पर्दा उठाया था। लेकिन इसका प्रॉडक्शन-रेडी वर्जन (मार्केट में उतारी जाने वाली बाइक) करीब 4 साल बाद सितंबर 2018 में आ पाया। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में LiveWire की अमेरिका में कीमत और प्री-ऑर्डर का ऐलान किया था।
भारत में ये होगी कीमत –
अमेरिकी बाजार में Harley-Davidson LiveWire की कीमत 29,799 डॉलर यानी करीब 21 लाख रुपये है। वहीं माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत 32 से 35 लाख रुपये के बीच होगी। कहा जा रहा है कि बाइक की कीमत काफी ज्यादा है।
इंजन
इस बाइक में इलेक्ट्रिक मोटर 105hp का पावर और 116Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक मात्र 3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। सामान्य एसी वॉल सॉकिट से फुल चार्ज करने में 12.5 घंटे का समय लगेगा।