जयपुर। भारतीय महिला क्रिकेट की दो स्टार खिलाड़ियों वनडे कप्तान मिताली राज और ट्वंटी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच चाहे कितने भी मतभेद हों लेकिन मैदान पर प्रदर्शन के लिए मिताली ने हरमनप्रीत को जमकर सराहा।
महिला टी-20 टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में सुपरनोवास की कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार अर्धशतकीय पारी के चलते वेलोसिटी के हारने पर कप्तान मिताली राज ने हरमनप्रीत की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह भारत के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।
आखिरी गेंद पर मैच हारने के बाद मिताली ने कहा कि हमारे ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों के बेहद कम स्कोर पर आउट होने के बाद एमेलिया केर और सुषमा वर्मा के बीच की साझेदारी बेहद महत्वपूर्ण थी। उनकी साझेदारी की बदौलत हम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहे।
टीम के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि मैं जानती थी कि हमारी टीम लक्ष्य को बचाने के लिए पूरी मेहनत करेगी लेकिन हरमनप्रीत की शानदार पारी की चलते वह मैच जीतने में कामयाब रहे। कुल मिलाकर खिलाड़ियाें ने पहले मुकाबले से अब तक अच्छा प्रदर्शन किया और जिस तरह से वे फाइनल मुकाबले में खेले उस पर मुझे गर्व है।
मिताली ने इस टूर्नामेंट में घरेलू खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर खिलाड़ियों का ऐसे मौके मिलेंगे तो वे और अधिक सीख सकेंगी। शेफाली वर्मा और देविका ने अपना पहला मुकाबला खेला। हमारी गेंदबाजी में अनुभव की कमी थी लेकिन गेंदबाज योजनाओं पर टिकी रहीं जिसकी वजह मैच इतने नजदीक जा सका।
कप्तान ने कहा कि टूर्नामेंट की शुरूआत में हमारी टीम को हल्के में आंका गया था लेकिन जिस तरह से हमने मजबूत ट्रेलब्लेजर्स का हराया और फाइनल मुकाबले में प्रदर्शन किया वह शानदार था।
उन्होंने हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत की तारिफ करते हुए कहा कि हरमनप्रीत भारत के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और टी-20 विश्व में उनकी अहम जिम्मेदारी होगी।