Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हरमनप्रीत कौर पर लगेगा चार डिमेरिट अंक, 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना - Sabguru News
होम Breaking हरमनप्रीत कौर पर लगेगा चार डिमेरिट अंक, 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना

हरमनप्रीत कौर पर लगेगा चार डिमेरिट अंक, 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना

0
हरमनप्रीत कौर पर लगेगा चार डिमेरिट अंक, 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना

ढाका। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में उनके व्यवहार के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा चार डिमेरिट अंक मिल सकते हैं।

क्रिकबज़ की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार एक मैच अधिकारी ने कहा कि हरमनप्रीत ने द्वितीय स्तरीय अपराध किया जिसके लिए उन्हें चार डिमेरिट अंक मिलने के अलावा मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा।

शेर-ए-बंगला स्टेडियम पर शनिवार को खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत ने आउट होने पर अपना बल्ला स्टंप्स पर मारा था और अंपायर तनवीर अहमद के साथ उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई थी। मैच के बाद प्रेजेंटेशन समारोह में उन्होंने अंपायरिंग मानकों की आलोचना की थी।

क्रिकबज के अनुसार मैच अधिकारी ने कहा कि मैदान पर हुई घटना (विकेट को तोड़ना) के लिए उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा, जबकि प्रेजेंटेशन समारोह में उन्होंने जिस तरह से अपना प्रतिनिधित्व किया, उसके लिए उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार उन्हें मैदान पर हुई घटना के लिए तीन डिमेरिट अंक और प्रस्तुति समारोह में अंपायरों पर आरोप लगाने के लिए एक और डिमेरिट अंक मिलेगा। उल्लेखनीय है कि ट्रॉफी समारोह के दौरान हरमनप्रीत ने बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना से भी कुछ कहा था, जिसके बाद बांग्लादेश की टीम ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाए बिना ही ड्रेसिंग रूम लौट गई थी।

‘अंपायरिंग मानकों’ पर भड़कीं कप्तान हरमनप्रीत कौर