नयी दिल्ली । प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ हिम्मत सिंह(नाबाद 102) के आक्रामक शतक और उन्मुक्त चंद (62) तथा नीतीश राणा(52) के अर्धशतकों से दिल्ली ने आंध्र को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप मुकाबले में मंगलवार को 73 रन से हरा दिया।
दिल्ली ने फिरोज़शाह कोटला मैदान पर 50 ओवर में पांच विकेट पर 314 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद आंध्र को 49.5 ओवर में 241 रन पर थाम लिया। दिल्ली की छह मैचों में यह चौथी जीत है और वह 18 अंकों के साथ शीर्ष पर आ गयी है। हैदराबाद और आंध्र के भी 18-18 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट पर दिल्ली पहले, हैदराबाद दूसरे और आंध्र तीसरे स्थान पर है।
हिम्मत ने इस सत्र की अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुये नाबाद शतक ठोका। हिम्मत ने इस सत्र में सौराष्ट्र के खिलाफ 74 रन बनाये थे और अब उन्होंने लिस्ट ए का अपना पहला शतक बना डाला। हिम्मत ने 75 गेंदों पर नाबाद 102 रन की पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाये। दिल्ली को उन्मुक्त चंद(62) और कप्तान गौतम गंभीर(37) ने 75 रन की ओपनिंग शुरूआत दी। गंभीर ने 44 गेंदों पर चार चौके लगाये जबकि उन्मुक्त ने 80 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाया। ध्रुव शौरी 23 रन बनाकर आउट हुये। हिम्मत और राणा ने चौथे विकेट के लिये 97 रन की साझेदारी की। राणा ने 52 गेंदों पर 52 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाये।
हिम्मत ने एक छोर संभालकर खेलते हुये ललित यादव(नाबाद 23) के साथ छठे विकेट के लिये अविजित साझेदारी में 56 रन जोड़कर दिल्ली को 314 रन तक पहुंचा दिया। आंध्र के लिये गिरिनाथ रेड्डी ने 67 रन पर दो विकेट हासिल किये। आंध्र की पारी में प्रशांत कुमार ने 54, कप्तान रिकी भुई ने 48, द्वारका रवि तेजा ने 35 और कर्ण शर्मा ने 25 रन बनाये। दिल्ली के लिये कुलवंत खेजरोलिया ने 29 रन पर दो विकेट, पवन नेगी ने 41 रन पर दो विकेट और राणा ने नौ रन पर दो विकेट लिये।