जींद। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज हुए मतदान के दौरान अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों में जींद जिले की सबसे उम्रदराज 110 वर्षीया सरफीन भी थीं।
सरफीन अपने बेटे व पोतों के साथ मतदान करने के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र 144 पर पहुंचीं। विश्वकर्मा कालोनी निवासी सरफीन के पति की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है।
सरफीन के छह बच्चों में दो बेटे व चार बेटियां हैं। दो बेटों की मौत हो चुकी है। सबसे बड़ी बेटी 70 वर्ष की उम्र पार कर चुकी है। सरफीन को सुनने में दिक्कत है लेकिन दिखाई अब भी साफ देता है। उन्हें चलने में दिक्कत थी।
सरफीन ने नयी राजनीतिक पार्टियों को ज्यादा नहीं जानतीं केवल कुछ नेताओं के नाम जानती हैं और उनमें से भी अधिकांश अब इस दुनिया में नहीं है।