Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हरियाणा विधानसभा चुनाव : अंतिम दिन जेजेपी के दिग्गजों ने भरा नामांकन - Sabguru News
होम Chandigarh हरियाणा विधानसभा चुनाव : अंतिम दिन जेजेपी के दिग्गजों ने भरा नामांकन

हरियाणा विधानसभा चुनाव : अंतिम दिन जेजेपी के दिग्गजों ने भरा नामांकन

0
हरियाणा विधानसभा चुनाव : अंतिम दिन जेजेपी के दिग्गजों ने भरा नामांकन

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन जननायक जनता पार्टी के दिग्गज प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र भरा। जहां जेजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने उचाना कलां में अपना नामांकन पत्र भरा तो वहीं जेजेपी की वरिष्ठ नेत्री एवं उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला ने बाढ़डा विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इनके अलावा पूर्व मंत्री एवं जेजेपी प्रत्याशी सतपाल सांगवान ने दादरी विधानसभा सीट से, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं जेजेपी प्रत्याशी ईश्वर सिंह ने गुहला सीट से अपना नामांकन पत्र भरा। करनाल से जेजेपी प्रत्याशी पूर्व फौजी तेज बहादुर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने ताल ठोकते अपना नामांकन भरा है।

वहीं नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन जेजेपी के बाकि बचे अन्य उम्मीदवारों ने भी अपना-अपना नामांकन पत्र भर दिया हैं। वरिष्ठ जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने नरवाना में जेजेपी प्रत्याशी रामनिवास बाल्मिकी, टोहाना में देवेंद्र बबली और फतेहाबाद में डॉ. वीरेंद्र सिवाच का नामांकन पहुंचकर दाखिल करवाया।

हजारों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे दुष्यंत चौटाला

जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को उचाना विधानसभा सीट से अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। हजारों समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में आज दुष्यंत चौटाला रिटर्निंग अधिकारी के कार्यानय पहुंचे और अपना पर्चा भरा। इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने उचाना मंडी के रजवाहा रोड स्थित पार्टी के मुख्य चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।

दुष्यंत चौटाला अपने समर्थकों के साथ खुली जीप में सवार होकर पर्चा भरने के लिए निकले। पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर था और वे चौ. देवीलाल जिंदाबाद और दुष्यंत सीएम आया के नारों के बीच बाजार से होते हुए आरओ आफिस पहुंचे। दुष्यंत समर्थकों की भारी भीड़ के चलते बाजार में जहां जाम की स्थिति बनी रही वही जींद-नरवाना मुख्य सड़क पर भी एक वाहनों की लंबी कतारें लग गई और यातायात के संचालन के लिए रोड को वेन-वे करना पड़ा।

नैना चौटाला व सतपाल सांगवान का शक्ति प्रदर्शन

डबवाली की पूर्व विधायक व जजपा नेत्री नैना चौटाला ने कहा कि दादरी-भिवानी क्षेत्र डॉ. अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि रही है। इस भूमि पर अजय सिंह ने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की सेवा में लगाई है। इस क्षेत्र से सरकार बनाने की चाबी निकालेंगे और 75 पार के नारे को धवस्त करेंगे। नैना चौटाला दादरी में जजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी। बाद में सतपाल सांगवान ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं के साथ रोड शो करते हुए शक्ति प्रदर्शन करके नामांकन दाखिल किया।

वहीं इसके बाद नैना सिंह चौटाला ने बाढ़ड़ा में क्रांति कारी चौक पर स्वत्रंत्रता सेनानी राजा महताब सिंह एवं महाशय मनसाराम की प्रतीमा पर पुष्पं अर्पित करने के बाद वहां उमड़े भारी जनसैलाब को सम्बोधित किया और उसके बाद बाढ़ड़ा हलके से अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया।