Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हरियाणा : 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 51.15 फीसदी विद्यार्थी पास
होम Career हरियाणा : 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 51.15 फीसदी विद्यार्थी पास

हरियाणा : 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 51.15 फीसदी विद्यार्थी पास

0
हरियाणा : 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 51.15 फीसदी विद्यार्थी पास
HBSE 10th result 2018 declared, 51.15 percent pass
HBSE 10th result 2018 declared, 51.15 percent pass
HBSE 10th result 2018 declared, 51.15 percent pass

भिवानी। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया जिसके अनुसार 51.15 फीसद विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं।

शिक्षा मंत्री प्रो़ रामविलास शर्मा ने परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि लड़कियों का पास प्रतिशत अधिक यानी 55.34 है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 47.61 रहा है।

जींद के कार्तिक ने कुल 500 अंकों में से 498 अंक प्राप्त कर हरियाणा में टॉप किया है। उसने पांच में से तीन विषय में सौ फीसद अंक हासिल किए हैं। स्वयंपाठी विद्यार्थियों का परिणाम 66.2 फीसद रहा। शर्मा के साथ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे।