चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने फर्जीवाड़ा कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने वालों को बड़ी राहत देते हुये प्राप्त की गई पेंशन की आधी राशि वसूलने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में कल देर रात तक चली मंत्रिमंडल की बैठक में ऐसे लोगाें के विरूद्ध जारी नोटिस और दर्ज एफ.आई.आर. को भी वापिस लेने का फैसला लिया गया।
बैठक में सरकार ने राज्य शुभ्र ज्योत्सना पेंशन तथा अन्य सुविधाएं योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई जो एक नवम्बर 2017 से लागू होगी।