सिरसा। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं अपने टि्वटर हैंडल और फेसबुक पेज पर वीडियो डाल कर दी।
चौटाला ने कहा हालांकि उनमें बुखार खांसी या अन्य किसी तरह के लक्षण नहीं है लेकिन फिर भी उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने वीडियो में कहा कि जो लोग उनके सम्पर्क में आए हैं वे स्वयं की जांच करा लें। चौटाला ने फिलहाल स्वयं को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
चौटाला गत दो-तीन दिन से यहां स्थित अपने आवास पर थे और उन्होंने इस दौरान उनसे मिलने आने वाले सैंकड़ों लोगों से मुलाकात की। इस दौरान सिरसा के उपायुक्त रमेश नगर विधान सहित अनेक अधिकारी भी उनके सम्पर्क में आए।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना पॉजिटिव आए थे लेकिन अब वह स्वस्थ होकर प्रदेश में सरकार की कमान पुन: सम्भाल चुके हैं। खट्टर की अनुपस्थिति में सरकार का अधिकतर कामकाज चौटाला देख रहे थे।
उप मुख्यमंत्री ने खुद के अस्वस्थ होने की सूचना खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा है,सभी साथियों के लिए सूचना। मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है। आग्रह है कि बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग अपना ध्यान रखें और डॉक्टर सलाह दें तो टेस्ट करवाएं। उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो संदेश भी लगाया है।
24 सेकंड के वीडियो संदेश में जननायक जनता पार्टी दुष्यंत चौटाला ने बताया है कि उनमें कोई लक्षण जैसे बुखार वगैरह नहीं हैं पर चूंकि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह खुद को सेल्फ आइसोलेट कर रहे हैं और पिछले एक सप्ताह में उनके संपर्क में आये लोगों से आग्रह करते हैं कि वह अपना टेस्ट करवाएं।
उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने आज ही सिरसा में उनके इस्तीफे की मांग करते हुए उनके आवास को घेरने की कोशिश की थी।