नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2019) में राजनीति चरम पर पहुंच गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने पार्टी छोड़कर अब जननायक जनता पार्टी (JJP) को समर्थन देने का ऐलान किया है। जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तंवर ने कहा कि मैं उनकी पार्टी का समर्थन करुंगा।
तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन कुछ बीमारियां हैं, जिनका इलाज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह जेजेपी में शामिल नहीं हाे रहे हैं, उसे विधानसभा चुनाव में समर्थन दे रहे हैं। यह सहयोग विधानसभा चुनाव के बाद भी जारी रहेगा।
वहीं तंवर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि संत रविदास मंदिर मामले में 96 लोग तिहाड़ जेल में बंद है। इनमें 55 हरियाणा के हैं, लेकिन हरियाणा सरकार ने एक बार भी इस पर अफसोस जाहिर नहीं किया। यह बीजेपी सरकार की मानसिकता को दर्शाता है। वहीं कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा पार्टी में हमारी अनदेखी हुई और अब कांग्रेस का घमंड टूटेगा।