Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Haryana enhances dearness allowance by 3 percent for govt employees-हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा - Sabguru News
होम Chandigarh हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा

हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा

0
हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों, पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता गत एक जनवरी से नौ प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।

राज्य के मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दरें बढ़ाने से 17.70 करोड़ रूपए मासिक तथा वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान कुल लगभग 247.80 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ बढ़ेगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सरकार ने छठे वेतन आयोग के अनुसार असंशोधित पे-बैंड या ग्रेड में वेतन ले रहे कर्मचारियों, पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के लिए भी गत एक जनवरी से महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 148 प्रतिशत से बढ़ाकर 154 प्रतिशत की है।

उन्होंने बताया कि इससे सरकारी खजाने पर लगभग 63.55 लाख रुपए मासिक तथा वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान लगभग 889.70 लाख रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।