फरीदाबाद। हरियाणा के असोटी-बल्लभगढ़ के नजदीक तेलंगाना एक्सप्रेस में गुरुवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह करीब 7.43 बजे की है। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि आग लगने की वजह से रेल मार्ग बाधित हुआ है। जानकारी में बता दें, तेलंगाना एक्सप्रेस हैदराबाद से चलकर दिल्ली आ रही थी।
रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जाँच कर रहे है। आपको जानकारी में बता दें, बुधवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक ट्रेन के चार डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए थे। यह रेल हादसे की लगातार दूसरी घटना सामने आई है।