चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने 23 भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) और छह राज्य सिविल सेवा (एचपीएस) के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं।
एक अधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार मंगलवार देर रात जारी इन आदेशों के तहत अश्विन को पुलिस अधीक्षक(एसपी), राज्य अपराध शाखा और सुखबीर सिंह को एसपी संचार(मुख्यालय) पंचकूला लगाया गया है।
अशोक कुमार, कमांडेंट प्रथम बटालियन एचएपी अम्बाला को एसपी राष्ट्रीय राजमार्ग- ट्रैफिक, करनाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। पंकज नैन अब एसपी झज्जर, हामीद अख्तर एसपी सिरसा, राहुल शर्मा को एसपी, सुरक्षा (सीआईडी), श्रीमती सुलोचना कुमारी को पुलिस उपायुक्त(डीसीपी) ट्रैफिक गुरुग्राम, संगीता रानी को एसपी पानीपत, राजेंद्र कुमार मीणा को डीसीपी पंचकूला, जशनदीप सिंह रंधावा को एसपी रोहतक, सुमेर प्रताप सिंह को एसपी कानून एवं व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय, पंचकूला, वसीम अकरम को एसपी पलवल, गंगा राम पुनिया, राज्यपाल के एडीसी को एसपी भिवानी और कीरत पाल को एसपी राज्य चौकसी ब्यूरो नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे विकास धनखड़ को एआईजी-प्रोविजिनिंग, विनोद कुमार एसपी राज्य चौकसी ब्यूरो, शिव चरण को डीसीपी एनआईटी फरीदाबाद के अलावा डीसीपी बल्लभगढ़, राजेश दुग्गल को एसपी रेवाड़ी, मनवीर सिंह को एसपी राज्य चौकसी ब्यूरो, वीरेंद्र कुमार को डीसीपी ट्रैफिक फरीदाबाद के अलावा डीसीपी-सेंट्रल फरीदाबाद का अतिरिक्त कार्यभार, अशोक कुमार को एचएपी मधुबन द्वितीय बटालियन का कमाडेंट, डीके भारद्वाज को द्वितीय आईआरबी, भौंडसी का कमाडेंट, मोहित हांडा को राज्यपाल का एडीसीनियुक्त किया गया है।
इसी तरह सुरेन्द्र सिंह भौरिया को एसपी करनाल, भूपेन्द्र सिंह को एसपी सीआईडी, मोहिन्द्र सिंह सेठी को पदोन्नति उपरांत डीसीपी मानेसर, राजीव देशवाल को पदोन्नति उपरांत सोनीपत का अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक(एएसपी), विजय कक्कड़ को पदोन्नति उपरांत एएसपी सिरसा और राजेश कुमार को पदोन्नति उपरांत एएसपी अम्बाला लगाया गया है।