Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हरियाणा में एक आईएएस और 24 एचसीएस अधिकारियों के तबादले
होम Chandigarh हरियाणा में एक आईएएस और 24 एचसीएस अधिकारियों के तबादले

हरियाणा में एक आईएएस और 24 एचसीएस अधिकारियों के तबादले

0
हरियाणा में एक आईएएस और 24 एचसीएस अधिकारियों के तबादले

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने एक आईएएस तथा 24 एचसीएस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आज आदेश जारी किए।

आईएएस चंद्र शेखर खरे, प्रशासक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम और अतिरिक्त निदेशक, शहरी राज्य, गुरुग्राम तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ), गुुरुग्राम महानगरीय सिटी बस लिमिटेड, गुुरुग्राम को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा विनय प्रताप सिंह की अवकाश अवधि के दौरान गुरुग्राम के उपायुक्त का कार्यभार भी सौंपा गया है।

नियुक्ति के लिए प्रतीक्षारत एचसीएस मनोज कुमार को अशोक कुमार गर्ग के स्थान पर एचएसएएमबी, गुुरुग्राम का क्षेत्रीय प्रशासक, मंदीप कौर, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं को गर्ग के स्थान पर संयुक्त सीईओ, गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण तथा डिप्टी सीईओ, मेवात विकास एजेंसी, नूंह लगाया गया है।

इसी प्रकार, वीना हुडा, संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन), हरियाणा सहकारी समिति को एक रिक्त पद पर आयुक्त फरीदाबाद खंड, फरीदाबाद का विशेष कार्याधिकारी(ओएसडी), नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे सुरेन्द्र सिंह को अपर आयुक्त, नगर निगम, फरीदाबाद तथा गर्ग को आयुक्त हिसार खंड, हिसार के कार्यालय में ओएसडी लगाया गया है।

सत्येंद्र दूहन को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण गुरुग्राम का सम्पदा अधिकारी, विरेन्द्र सिंह को उप मंडल अधिकारी (एसडीओ-नागरिक) एवं अतिरिक्त क्लैक्टर नारायणगढ़, कुशाल कटारिया को एसडीओ-नागरिक बावल और जिला परिषद रेवाड़ी का सीईओ, विजेंद्र हुडा को संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) हरियाणा सहकारी समिति लगाया गया है।

वीरेंद्र चौधरी को सचिव, हरियाणा रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण गुरुग्राम, सुरेंद्र पाल को एसडीओ-नागरिक गन्नौर, तथा जितेन्द्र कुमार को एसडीओ-नागरिक, पुन्हाना, विजय सिंह को एसडीओ-नागरिक खरखौदा, कंवर सिंह को प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, कैथल लगाया गया है।

इसी तरह शम्भू, सीईओ जिला परिषद् भिवानी को वर्तमान कार्यभार के अलावा एसडीओ-नागरिक बाढडा का कार्यभार भी सौंपा गया है। आशिष कुमार को एसडीओ-नागरिक गोहाना, सुरेन्द्र सिंह सीआईओ जिला परिषद् सिरसा को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ एसडीओ-नागरिक डबवाली, संयम गर्ग सीआईओ कैथल को एसडीओ-नागरिक गुहला का अतिरक्त कार्यभार, वकील अहमद सीईओ जिला परिषद् पलवल को एसडीओ-नागरिक होडल का अतिरिक्त कार्यभार तथा अनिल कुमार यादव सीईओ जिला परिषद् कुरुक्षेत्र को एसडीओ-नागरिक थानेसर का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

विनेश कुमार को हरियाणा रोडवेज, चरखी दादरी का महाप्रबंधक और मंदीप कुमार सीईओ जिला परिषद जींद को एसडीओ-नागरिक सफीदों का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। डॉ. सुनील कुमार तथा प्रदीप कुमार के नियुक्ति आदेश जल्द जारी किए जाएंगे।