Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बने कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाने वाले विश्व के पहले वालंटीयर - Sabguru News
होम Haryana Ambala स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बने कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाने वाले विश्व के पहले वालंटीयर

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बने कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाने वाले विश्व के पहले वालंटीयर

0
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बने कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाने वाले विश्व के पहले वालंटीयर

अम्बाला। हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में बतौर वॉलंटीयर इंजेक्शन लगवाने वाले विश्व के पहले मंत्री बन गए हैं।

इस ट्रायल से पहले डॉक्टरों की टीम ने विज के स्वास्थ्य की जांच की और रोहतक पीजीआई के एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में अंबाला छावनी के सिविल असपताल मे अनिल विज को वैक्सीन इंजेक्ट की गई। इसके बाद उन्होंने लोगों से अपील की है कि इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है।

उन्होंने आज कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को आगे आकर इसका हिस्सा बनना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री पर वैक्सीन के ट्रायल के दौरान रोहतक पीजीआई के वाइस चांसलर डॉ ओपी कालरा, हरियाणा नोडल ऑफिसर डॉ ध्रूव चौधरी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि जिस कोरोना की बीमारी से पूरा विश्व पीडि़त और भयभीत है उससे लडऩे के लिए हिन्दुस्तान की एक कंपनी भारत बायोटैक कोरोना की वैक्सिन तैयार कर रही है और इंडियन काउंसिल ऑफ मैडिकल रिसर्च के साथ मिलकर ट्रायल कर रही है।

उन्होंने बताया कि को-वैक्सीन के पहले दो चरण के सफल परीक्षण हो चुके हैं और तीसरे चरण की शुरूआत हुई है जिसमे पूरे देश में 25800 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल होगा। विज ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग निर्भीक होकर आगे आएं और अपने टैस्ट करवाएं।

इसलिए उन्होंने सबसे पहले खुद पर इसका ट्रायल करवाया है ताकि लोगों के मन में किसी प्रकार की शंका या भय न रहे। उन्होंने बताया कि जिन वॉलंटियर पर इस वैक्सिन का ट्रायल किया जाएगा, उनकी डॉक्टरों की टीम द्वारा समय-समय पर जांच भी की जाएगी ताकि वैक्सिन से होने वाले प्रभाव पर नजर रखी जा सके।

विज ने कहा कि यदि तीसरे चरण के ट्रायल में सब कुछ ठीक रहा और यदि सरकार इसकी अनुमति दे देती है तो जल्दी ही वैक्सिन को कोरोना के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और कोराना के भय में जी रहे लोगों को इस बीमारी से मुक्ति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक हजार वॉलंटीयर को कोरोना वैक्सिन ट्रायल के लिए पंजीकृत किया जाएगा। किसी भी उम्र का व्यक्ति वालंटियर के तौर पर इस मुहिम का हिस्सा बन सकता है। यदि कोई व्यक्ति कोरोना वैक्सिन ट्रॉयल का हिस्सा बनना चाहता है, तो वह रोहतक पीजीआई द्वारा जारी हैल्पलाईन नम्बर 9416447071 पर सम्पर्क कर सकता हैं।