सिरसा। हरियाणा के सिरसा में कार में सवार दो युवकों को काबू करके उनके कब्जे से करीब एक करोड रुपए की हेरोइन बरामद की है। इन दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस थाना में मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
ज्ञातव्य है कि पंजाब से लगता हरियाणा का सिरसा जिला पिछले साल से उत्तर भारत का मादक पदार्थ तस्करी का मुख्य अड्डा बना हुआ है। नशा तस्करी से जुड़े लोगों की मानें तो सिरसा से पड़ोसी प्रांत पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़, हिमाचल राज्यों में मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है।
सिरसा जिला मुख्यालय के पुलिस उपाधीक्षक आर्यन चौधरी ने आज यहां पत्रकारों को बताया की सीआईए सिरसा की एक टीम गुप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में सिरसा दिल्ली हाईवे पर डिंग मोड़ के पास तैनात थी, तभी दिल्ली की ओर से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें दो युवक सवार थे।
इन युवकों की पहचान रमनदीप सिंह उर्फ सोना तथा परगट उर्फ काका के तौर पर हुई है। कार की तलाशी लेने पर उसमें से हेरोइन बरामद हुई जिसका वजन करीब 500 ग्राम है। इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पुलिस एक करोड रुपए है।
चौधरी ने बताया की प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि हेरोइन दिल्ली से लाकर औढा,कालांवाली व पंजाब क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी। गिरफ्तार किये गए आरोपी परगट सिंह के खिलाफ पंजाब के थाना लम्बी जिला मुक्तसर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज है।
डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया की पकड़े गए युवकों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड़ पर लिया जाएगा तथा उनसे हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी रोकने का हर संभव प्रयास कर रही है तथा हरियाणा में सबसे ज्यादा मुकदमे सिरसा जिला में दर्ज हो रहे हैं।