नूह। हरियाणा सतर्कता विभाग ने स्कूलों में डेस्क की आपूर्ति के लिए खरीद की मंजूरी की एवज में 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में नूह के जिला शिक्षा अधिकारी को गिरफ्तार किया है।
विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि रामफल धनकर ने दस लाख रुपएये की रिश्वत मांगी थी। डेस्क की आपूर्ति जिले के विभिन्न स्कूलों की जानी थी। आरोेपी पहले ही दो लाख रुपए की रिश्वत ले चुका था।
शिकायत मिलने के बाद ब्यूरोे ने जाल बिछाकर आरोेपी को रिश्वत की बाकी रकम लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोेपी के खिलाफ गुरुग्राम में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, मामले की जांच जारी है।