कैथल। हरियाणा के कैथल का एक युवक, जो ऑस्ट्रेलिया में ब्रेन कैंसर से पीड़ित है और डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है, के अभिभावकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि उसे भारत लाने की व्यवस्था की जाए।
युवक हरप्रीत सिंह के चाचा वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हरप्रीत अध्ययन वीजा पर चार साल पहले ऑस्ट्रेलिया गया था और पिछले साल उसे ब्रेन ट्यूमर होने का पता चला था। सिंह के अनुसार हरप्रीत का सिडनी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन हाल में डॉक्टरों ने उसके बचने की उम्मीद छोड़ दी है और उसे घर ले जाने की सलाह दी है इसलिए परिवार चाहता है कि वह वापस लौटे।
सिंह के अनुसार लॉकडाऊन और उड़ानों पर प्रतिबंध के कारण परिजन ऑस्ट्रेलिया जाकर उसे ले आने में असमर्थ हैं। सिंह ने बताया कि उनके परिवार की उम्मीदें अब केवल भारत सरकार व प्रधानमंत्री पर ही टिकी हैं जो हरप्रीत को वापस लाने में मदद कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हरप्रीत की मां सुखविंदर कौर और पिता सतविंदर सिंह ने मोदी से अनुरोध किया है कि हरप्रीत को भारत लाया जाए ताकि उसके अंतिम समय में परिजन उसके निकट रह सकें। सिंह ने बताया कि सुखविंदर कौर के पास पासपोर्ट भी है और ऑस्ट्रेलिया जाने का वीजा भी।