हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद भाजपा को 40 सीट मिली है, जिससे वह राज्य में सरकार बनाने के लिए अभी 6 सीट दूर है। गोपाल कांडा के भाजपा को समर्थन देने के विरोध में पार्टी में ही विरोध के स्वर दिखने लगे हैं। विवादित चेहरा रहे हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का एलान किया है।
उमा भारती ने गोपाल कांडा का समर्थन नहीं
अब इसी को लेकर पार्टी में राय बंट गई है। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गोपाल कांडा का समर्थन नहीं लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी नैतिकता न भूले। उमा भारती ने एक के बाद एक आठ ट्वीट किए हैं। उमा भारती ने कहा है नरेंद्र मोदी जी का, अमित शाह जी का, जेपी नड्डा जी का, एमएल खट्टर जी का और देवेंद्र फडणवीस जी का महाराष्ट्र और हरियाणा के शानदार जीत के लिए अभिनंदन।
जब तक मोदी जी की लहर नहीं आई थी, हम हरियाणा में दो विधानसभा सीटें जीतने पर भी खुश हो जाते थे। इसलिए हरियाणा में पहले चुनाव में सरकार बना लेना और दूसरे चुनाव में भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर आना असाधारण उपलब्धि है। उमा भारती ने कहा मैं अभी अपने गंगा प्रवास पर हिमालय में गंगा के किनारे हूं। यहां टीवी नहीं है, मैं मोबाइल पर सारी खबरें ले रही हूं ।
मुझे जानकारी मिली है कि हम हरियाणा में भी सरकार बना सकते हैं। यह एक अच्छी ख़बर है। मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। गौरतलब है कि गोपाल कांडा पर कुछ साल पहले गंभीर आरोप लगे थे, उस समय भाजपा ही कांडा के विरोध पर सड़कों पर उतरी थी। आज भारतीय जनता पार्टी उसी गोपाल कांडा से हरियाणा में सरकार बनाने के लिए समर्थन ले रही है। अब भाजपा को ही तय करना होगा कि वह अपनी छवि साफ-सुथरी बनाए रखती है या कांडा से समर्थन लेकर सरकार बनाती है।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार