Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हरियाणा में नहीं लगेगा लॉकडाउन, सरकार का फैसला - Sabguru News
होम Chandigarh हरियाणा में नहीं लगेगा लॉकडाउन, सरकार का फैसला

हरियाणा में नहीं लगेगा लॉकडाउन, सरकार का फैसला

0
हरियाणा में नहीं लगेगा लॉकडाउन, सरकार का फैसला

चंडीगढ़। प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर हरियाणा सरकार स्तर्क हो गई है और उसने इस महामारी की रोकथाम को लेकर अनेक कदम उठाने के साथ ही लॉकडाउन नहीं लगाने का भी फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनकी अध्यक्षता में आज यहां सभी जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और सिविल सर्जन के साथ राज्य की कोरोना की स्थिति को लेकर हुई समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की कोई कमी नहीं हैं।

इसके अलावा बैड भी समुचित मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने प्रदेश में कोरोना जांच और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने तथा इस महामारी की रोकथाम के लिए सभी विभागों और प्रदेश के लोगों को एडवाइजरी जारी करने के भी निर्देश दिए। बैठक में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौजूद थे।

बैठक में प्रदेश में शादी समारोह रात के बजाय दिन में करने, ऐसे समारोहों में आउटडोर में 200 और इंडोर में 50 लोगों की अनुमति, नवरात्रों के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रम भी दिन में करने, अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों के शामिल न होने और राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाने जैसे फैसले लिये।

मुख्यमंत्री ने कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर किसानों से आंदोलन खत्म करने की भी अपील की। उन्होंने राज्य में गेहूं खरीद केंद्र बढ़ाने के भी निर्देश दिए और साथ ही कहा कि जिलों की मंडियों में बिके गेहूं का उठान 48 घंटे के भीतर नहीं कराने की जिम्मेदारी सम्बंधित जिला उपायुक्त की होगी।